- कटनी में हवाला कांड की जांच कर रहे एसपी गौरव तिवारी के तबादले के विरोध में कटनी के नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
- एसपी के ट्रांसफर के विरोध में नागरिकों ने सोमवार की सुबह से दुकानें बंद रखी। खासबात यह रहा कि नागरिकों ने स्वयं दुकानें बंद रखी। इसके पीछे किसी ने दबाव नहीं बनाया।
- दोपहर तक युवाओं की टोली शहर की सड़कों निकली और एसपी गौरव तिवारी को वापस कटनी में पदस्थ किए जाने के नारे लगाए।
- सुभाष चौक पर शहर का हर वर्ग शामिल हुआ। इसमें बच्चे, युवा और वृद्धजन शामिल रहे। सबने एक स्वर में राज्य सरकार के निर्णय का विरोध किया।
- सुभाष चौक में हवाला कारोबारियों को जेल भेजने, मंत्री को हटाने और एसपी को वापस कटनी में पदस्थ किए जाने के नारे बुलंद किए गए।
- शाम को सर्वदलीय प्रेसवार्ता हुई इसमें शहर के सभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए। प्रेसवार्ता में सतीश सरावगी और संजय पाठक की फर्म नीरनिधी से कनेक्शन से संबंधित वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत नंबर के दस्तावेज बताए गए।
- बुधवार की दोपहर नागरिकों ने सुभाष चौक पर कहा कि एसपी का तबादला नहीं रोका जाता तो गुरूवार को रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसपर अंतिम फैसला भी गुरूवार को होगी।
- जनता के गुरूवार को होने वाले उग्र प्रदर्शन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इसके लिए कटनी में अलग से पुलिस फोर्स बुलवाए जा रहे हैं।