
8 शातिर लुटेरे एवं लूट के मोबाईल खरीदने वाला दुकान संचालक गिरफ्तार
जबलपुर । ये मासूम से दिखने वाले 18 से 20 साल के युवकों को देख कर आप भी धोखा खा सकते हैं , लेकिन शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही लूटपाट की वारदातों में इनकी संलिप्तता सामने आई तो लोग सन्न रह गए । रविवार को पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने मामले का खुलासा किया और बताया कि कुल 8 शातिर लुटेरे एवं लूट के मोबाईल खरीदने वाला दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
news fact-
अपराध क्रमांक- थाना लार्डगंज 180/19 धारा 392 भा.द.वि.
थाना मदनमहल 139/19 एवं 141/19 धारा 392 भा.द.वि.
थाना ओमती 121/19 धारा 392 भा.द.वि.
सिविल लाईन 72/19 धारा 392 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी-
01. राजेश गौतम उम्र 19 साल निवासी अंचल नगर छुई खदान थाना सिविल लाइन
02. वीरेन्द्र वासुदेव 19 साल निवासी अंचल नगर छुई खदान सिविल लाइन थाना सिविल लाइन 03. सूरज पटेल उम्र 18 साल निवासी अंचल नगर छुई खदान
04. अजय सिह मरावी उम्र 18 साल निवासी लालमाटी सिद्ध बाबा थाना घमापुर
05. विवेन्द्र चौधरी उम्र 18 साल निवासी कांचघर झंडाचौक थाना घमापुर
06. अमन उर्फ बबलू चौधरी उम्र 18 साल निवासी कांचघर थाना घमापुर
07. संजय उर्फ विवेक जैसवाल उम्र 18 निवासी प्रेमसागर झण्डा चौक थाना हनुमानताल
08- एक 14 वर्षिय किशोर
09 आकाश पपयानी उम्र 31 साल निवासी सिंधी केम्प लालमाटी थाना घमापुर ( मां मोबाइल का संचालक)
जप्त मशरूका-
छीने हुये 17 मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल
सीसीटीव्ही फुटेज में आये हुलिया-
एसपी अग्रवाल ने बताया कि शिखा दुबे पति सुधीर दुबे निवासी लहरीबाबा आश्रम एसबीआई कालोनी थाना कोतवाली ने रिपोर्ट किया कि 28 मार्च को रात्रि 10.30 बजे विशाल मेगा मार्ट चंचला बाई कालेज हीरा स्वीट के पास खडी थी. मोटर साइकिल में सवार दो बदमाश लूट कर गौमाता चौक की ओर भाग गये। थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 180/19 धारा 392 ताहि. पंजीबद्ध कर , सीसीटीव्ही फुटेज में आये हुलिया के आधार पर थाना लार्डगंज में वाहन चेकिंग के दौरान संदेहियों की धरपकड की गई ।
बैग छिनने की घटना स्वीकार की-
संदेही में राजेश गौतम उम्र 19 साल निवासी अंचल नगर छुई खदान थाना सिविल लाइन , वीरेन्द्र वासुदेव उम्र 19 साल निवासी अंचल नगर छुई खदान सिविल लाइन थाना सिविल लाइन को हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपियो द्वारा विशाल मेंगा मार्ट की बैग छिनने की घटना स्वीकार की। उक्त आरोपियो से सघन पूछताछ कि गई जिनके द्वारा बताया गया की बैग स्नेचिंग मोबाइल स्नेचिंग की घटनायें इनके एवं इनकी गैंग के द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पर अलग वाहनो से काफी समय से की जाती रही है।
पूछताछ में बताया इनकी गैंग है-
आरोपियो द्वारा पूछताछ पर बताया गया की इनकी गैंग में इनके अलावा .संजय उर्फ विवेक जयसवाल उम्र 18 साल निवासी प्रेम सागर थाना हनुमानताल, एक 14 वर्षिय किशोर थाना हनुमानताल, सूरज पटेल उम्र 18 साल निवासी अंचल नगर छुई खदान, अजय सिह मरावी उम्र 18 साल निवासी लालमाटी सिद्ध बाबा थाना घमापुर ,. विवेन्द्र चौधरी उम्र 18 साल निवासी कांचघर झंडाचौक थाना घमापुर,. अमन उर्फ बबलू चौधरी उम्र 18 साल निवासी कांचघर थाना घमापुर सदस्य है ।
फिर गठित हुई टीम-
पूछताछ उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग दीपक मिश्रा ,निरीक्षक एस एम उपाध्याय थाना लार्डगंज, निरीक्षक नीरज वर्मा थाना ओमती, निरीक्षक संदीप आयाची थाना मदन महल , निरीक्षक प्रवीण धुर्वे थाना सिविल लाइन अधिकारियो के निर्देशन में टीम गठित कर अन्य गैंग के सदस्यो को उनके अपराध घटित करने में प्रयोग किये जाने वाले वाहनो सहित उनके ठिकानो में दबिश देकर हिरासत में लिया गया ।
जयंती कांप्लेक्स में बेचते थे मोबाइल-
गैंग के सभी सदस्यो द्वारा लूटे गये मोबाइल को मां मोबाइल जंयती काम्पलेक्स जिसका संचालक आकाश उम्र 31 साल निवासी सिंधी केम्प लालमाटी थाना घमापुर है को बेचा जाता रहा है। उसके द्वारा लूटे गये मोबाइल खरीदकर उनका लांक तोडकर धोखाधडी कर बेचकर अवैध लाभ अर्जित किया जाता रहा है। इसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
दो हजार रुपए सहित 17 मोबाइल जप्त-
गैंग के सदस्यो द्वारा अलग अलग स्थान में अलग अलग समय में मोबाइल एवं बैग छीनने की घटना स्वीकार किये सभी आरोपीयो के पास से अलग अलग जप्ती की गई। जिसमें मोटर साइकिल एमपी 20 एनसी 8057, घटना के वक्त पहने नीले रंग की टी शर्ट एक कथई फटा बैग व नगद 2000 हजार रूपये , 17 मोबाइल भी जप्त किये गये । पुलिस अधीक्षक अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
Published on:
31 Mar 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
