जबलपुर से पाटन रोड पर खजरी खिरिया से गुडग़वां रोड पर स्थित मनयारी खुर्द गांव में शासकीय शिक्षा गारंटी प्राथमिक शाला स्थित है। इस स्कूल में एक इमारत है, जिसमें दो छोटे-छोटे एक-एक खिड़की वाले कक्ष हैं। दो कमरे की एक इमारत और बनी, जिसके एक कमरे में कार्यालय है। इस तरह यहां पांच कक्षाओं के लिए तीन ही कमरे हैं। पांचवी कक्षा तक के स्कूल में 100 से अधिक बच्चे हैं। दो कमरों में चौथी और पांचवीं के बच्चे बैठते हैं। शेष एक कमरे में पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा के बच्चे बैठ कर पढ़ते हैं।