
aaj ka choghadiya muhurat bataye
जबलपुर। आज मां कात्यायनी का पूजन करना शुभ होगा। वे कल्याण करेंगी। जो भक्त नवरात्र व्रत रख रहे हैं उनके लिए आज माता का पूजन करना अधिक फलदायी होगा। साथ ही ग्रहों की स्थिति और शुभ मुहूर्त देखकर काम की शुरुआत करने से उनमें सफलता मिलेगी।
शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: सफर-5, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : शरद, मास : आश्विन, पक्ष : शुक्ल, तिथि- प्रात: 8.53 तक नंदा तिथि षष्ठी उपरंात भद्रा तिथि सप्तमी रहेगी। आज नवरात्रि तिथि नंदा षष्ठी है, आज माँ के षष्ठ स्वरूप कात्यायनी देवाी का पूजन करना परम कल्याणकारी माना जाता है विवाह की कामना को लेकर माँ कात्यायनी का पूजन अभीष्ट को सिध्द तथा मनोरथ को पूर्ण करने वाला माना जाता है। योग- ृप्रात: 9.47 तक शोभन उपरंात अतिगंडय़ोग रहेगा शोभन नैसर्गिक योग अत्यंत शुंाभ है। विशिष्ट योग- आज नवरात्रि का षष्र्ठ दिवस है आज देवी माँ के षष्ठ स्वरूप माँ कात्यायनी का पूजन शुभ माना जाता है।
करण- सूर्यादय काल से तैतिल उपरंात गर तदनंतर वणिज करण का प्रवेश होगा करण गणना सामान्य है। नक्षत्र- तीक्ष्णदारूक ऊध्र्वमुख नक्षत्र मूल शाम 5.16 तक उपरंात उग्रसंज्ञक पूर्वाषाढ़ नक्षत्र रहेगा। मूल नक्षत्र मे सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुभ माने जाते है मूल गंडा़तमूलक नक्षत्र है इस नक्षत्र मे जन्मे जातक की मूलशांति करवाना सुखद माना जाता है। इस नक्षत्र मे विवाह,यज्ञोपवीत, गृहारंभ जैसे कार्य शुभ माने जाते है।
शुभ मुहूर्त - आज क्रय विक्रय, कर्जनिपटारा, मित्रमिलन, पत्रलेखन, सेवारंभ, देवदर्शन, पौधारोपण, राजनीतिक वार्ता, जैसे कार्य के लिये दिन अत्यंत शुभ तथा सुखद रहेगा। श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज सूर्यादय से प्रात:9.00 से 10.30 शुभ दोपहर 1.30 से 6.00 क्रमश: चर,लाभ,अमृत रात्रि 6.00 से 7.30 वजे तक चर की चौघडिय़ा शुभ तथा लाभकारी है।व्रतोत्सव- आज आज नवरात्रि का षष्ठ दिवस है आज के दिन माँ कात्यायनी देवी का पूजन करना अत्यंत कल्याणकारी माना जाता है। चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक धनु राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कन्या राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै । सुर्य का चित्राा नक्षत्र मे संचरण रहेगा । दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास पूर्व दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चँद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: प्रात: 7.30.00 वजे से 9.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित), आज जन्म लेने वाले बच्चे
आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर या,यू,या, अक्षर से आरंभ कर सकते है। अनुराधा नक्षत्र एवं ताम्रपाद चरण मे जन्मे जातक सामान्यत: स्वस्थ, सुंदर, मिलनसार,नैसर्गिक कार्यो मे रूचि रखने वाले, दयालु, परोपकारी, एवं कार्य कुशल होते है। इस नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि धनु तथा राशि स्वामी ्र्रगुरू है। अभियांत्रिकी, चिकित्सा, अथवा स्वतंत्र व्यवसाय अथवा अध्यापन के क्षेत्र मे सफल रहेंगे।
Published on:
15 Oct 2018 08:39 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
