
sharad purnima,sharad purnima festival,Aaj ka panchang,
शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी्, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1441, मु.मास: रवि उलअव्वल 23, अयन : दक्षिणायन, ऋतु : शरद, मास : मार्गशीर्ष, पक्ष : कृष्ण।
तिथि - प्रात: 9.23 तक रिक्ता तिथि नवमी उपरांत पूर्णा तिथि दशमी रहेगी। रिक्ता तिथि मे प्राय: मांगलिक कार्य निशिध्द माने जाते है वही पूर्णा तिथि सभी प्रकार के शुभ कार्य हेतु सुखद मानी जाती है, रिक्ता तिथि मे असद कार्य, अग्रिविषयक कार्य, औषधि सेवन, औषधि निर्माण जैसे कार्य अत्यंत मंगलकारी माने जाते है, समय शुध्दि का विचार कर लेना चाहिये।
योग - दोपहर 3.48 तक वैधृति उपरांत विष्कुंभ योग रहेगा। शुभ कार्य हेतु दोनो ही योग उत्तम रहेगे।।
विशिष्ट योग - तिथि गणना तथा योग गणना के आधार पर आज का दिन संभी प्रकार के दैनिक कार्य हेतु शुभ रहेगा।
करण - सूर्योदय काल से गर उपरंात वणिज तदनंतर विष्टि करण का प्रवेश होगा करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र - उग्रक्रूरसंज्ञक ऊघ्र्वमुख नक्षत्र पूवा्र्रफाल्गुनी शाम 5.17 तक उपरंात उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र मे कारीगरी, कठिनकार्य, शिल्प विद्या, खनिज संपदा, फर्नीचर, ओली, फलदान जैसे मांगलिक कार्य अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माने जाते है, क्रय विक्रय तथा पौधारोपण जैसे कार्य भी अत्यंत शुुभ तथा मंगलकारी माने जाते है।
शुभ मुहूर्त - आज रिक्ता तिथि उपरांत प्रसूति कार्य, कर्जनिपटारा, पुंसवन, आवेदन पत्र लेखन, शल्यकर्म, अन्नप्रासन, पौधारोपण तथा जन हितैषी कार्य हेतु दिन शुभ रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज प्रात: 6.00 से 7.30 शुभ दोपहर 10.30 से 3.00 चर, लाभ तथाा अमृत एवं रात्रि 6.00 से 9.00 चर एवं अमृत की चौघडिया शुभ तथाा मंगलकारी मानी जाती है
व्रतोत्सव आज - गुरू पूर्णा सिध्द योग के साथ मार्गशीर्ष मास के पवित्र गुरूवार के दिन श्री भगवान विष्णु का पूजन कल्याणकारी रहेगा।
चन्द्रमा - रात्रि 10.50 तक सिंह राशि मे उपरंात बुध प्रधान राशि कन्या राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन - सूर्य के वृश्चिक राशि मे गुरू धनु राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर िस्थत है सूर्य का ज्येंष्ठा नक्षत्र मे संचरण रहेगा।
दिशाशूल - आज का दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास दक्षिण दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल - दोपहर 1.30.00 वजे से 3.00.00 बजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज जन्मे बालको का नामाक्षर मो,टा,टी,टू अक्षर से आरंभ कर सकते है, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि सिंह तथा राशि स्वामी सूर्य होते है। सिंह राशि मे जन्मे जातको का स्वभाव प्राय: उदार,चंचल, शिक्षित, धार्मिक, अनुशासन प्रिय, कार्यकुशल, निर्भीक, जागरूक, जन हितैषी, प्रखर वक्ता, आत्म विश्वासी तथा हँसमुख प्रवृत्ति का होता है, जीवन मे कठिन चुनौतियो मे हार नही मानते है।
Published on:
21 Nov 2019 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
