
bhagya uday ke upay aaj ka rashifal hindi
जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: मुहर्रम-25, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : शरदए मास : आश्विनए पक्ष : कृष्ण, तिथि - दोपहर 2.52 तक भद्रा तिथि द्वादशी उपरंात जया तिथि त्रयोदशी रहेगी। भद्रा एवं जया तिथि मेे सभी प्रकार के मागलिक कार्य संपन्न् ाकिये जा सकते है। विवाह, उपनयन, गृहारंभ, वस्त्रालंकार, यज्ञोपवीत, वास्तु, क्रयविक्रय, भूमि भवन से जुड़े कार्य अत्यंत शुभ तथा सुखद माने जाते है परंतु समय शुध्दि एवं लग्र का विचार आवश्यक माना जाता है। योग-रात्रि 12.16 तक शुभ उपरंात शुक्ल योग रहेगा दोनो ही नैसर्गिक योग अत्यंत शुभ माने जाते है। विशिष्ट योग- शुभ योग के साथ पदम नामक उपयोग तथा शनि प्रदोष व्रत का उत्तम योग है जो सभी कार्य हेतु शुभ है।
करण- सूर्यादय काल से तैतिल उपरंंात गर तदनंतर वणिज करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य है। नक्षत्र- उग्र क्रूर संज्ञक ऊध्र्वमुख नक्षत्र मघा शाम 4.29 तक उपरंात उग्रसंज्ञक नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। मघा नक्षत्र मे सभी प्रकार के शुभ तथा मांगलिक कार्य संपन्न किये जा सकते है। गृहारंभ, पौधारोपण, गृहशांति, धनसंचय, अनाजभंड़ारण, नामकरण एवं राजनीतिक वार्ता से जुड़े से कार्य अत्यंत शुभ मंगलकारी माने जाते है। शुभ मुहूर्त - आज प्रसूति स्नान, रक्तवस्त्रधारण प्रवालरत् न धारण, आवेदनपत्र लेखन, नामकरण, पौधारोपण, सेवारंभ जैसे कार्य हेतु दिन शुभ सुखद तथा मंगलकारी रहेगा। श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज सूर्यादय प्रात: 7.30 से 9.00 शुभ दोपहर 1.30 से 4.30 वजे तक लाभ,अमृत रात्रि 9.00 से 10.30 वजे तक शुभ की चौघडिय़ा शुभ मंगलकारी तथा सुखद है।
व्रतोत्सव- आज शनि प्रदोष व्रत, द्वादशी श्राध्द, मधा श्राध्द जयद योग का व्रत व्रतोत्सव पर्व रहेगा । चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक सिंह राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कन्या राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित हेै । सुर्य का हस्त नक्षत्र मे संचरणरहेगा । दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास पूर्व दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चँद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: प्रात: 9.00.00 से 10.30.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित) आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर मा,मी,मू,मेअक्षर से आरंभ कर सकते है। मघा नक्षत्र एवं रजतपाद चरण मे जन्मे जातक सामान्यत: स्वस्थ, सुंदर, आकर्षक, सुडा़ैल, विनोदी, हँसमुख, वाक्यपटु, चतुर, मजाकिया स्वभाव,तथा कलाप्र्रेमी होते है।इस नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि सिंह तथा राशि स्वामी सूर्य है। अभियांत्रिकी, चिकित्सा, अथवा स्वतंत्र व्यवसाय के क्षेत्र मे सफल रहेगे।
Published on:
06 Oct 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
