scriptतीन करोड़ की लागत से बने माफिया “दरबार” पर चला प्रशासन का “बुलडोजर” | Administration's "bulldozer" at Mafia's "Darbar" at a cost of 3 crores | Patrika News

तीन करोड़ की लागत से बने माफिया “दरबार” पर चला प्रशासन का “बुलडोजर”

locationजबलपुरPublished: Sep 11, 2020 03:36:45 pm

Submitted by:

santosh

-जबलपुर में पुलिस की प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम

mafiya6.jpg

Administration’s “bulldozer” at Mafia’s “Darbar” at a cost of three crores

जबलपुर। प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफिया, चिटफंड कम्पनी के कारोबारियों और सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई जबलपुर में हुई। पुलिस ने प्रशासन और नगर निगम अमले के साथ मिलकर नौदरा ब्रिज और करमचंद चौक के बीच श्री गोविंद सिंह कन्या महाविद्यालय के सामने अवैध तरीके से निर्मित दरबार वेज रेस्टोरेंट पर सुबह-सुबह बुलडोजर चलाया। तीन करोड़ की लागत से निर्मित इस दबार रेस्टोरेंट में माफिया नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक का पैसा लगा है। अब्दुल रज्जाक पेशेवर अपराधी रह चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है।

mafiya5.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

गोपनीय रखी गई थी पूरी कार्रवाई की योजना-
पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त अमले ने पूरी कार्रवाई की योजना गोपनीय रखी थी। इसकी तैयारी गुरुवार को ही पूरी कर ली गई थी। नगर निगम के अतिक्रमण अमले को रात में ही बुला लिया गया था। पुलिस को भी रात में ही ब्रीफ कर दिया गया था। कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला लगा दिया गया था। सुबह 6 बजे ही पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। चारों तरफ से बुलडोजर और जेसीबी मशीनें लगाकर दरबार को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई तो विरोध के उठे स्वर को पुलिस ने सख्ती से दबा दिया। इस दौरान हल्का बल प्रयोग कर कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे लोगों को खदेड़ दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो