Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agniveer Bharti 2024: इस तारीख से शुरु होने जा रही बंपर अग्निवीर भर्ती, भरे जाएंगे कई पद

Army Agniveer Bharti 2024: युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलने जा रहा हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर हेडक्वार्टर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाना हैं......।

less than 1 minute read
Google source verification
Agniveer Bharti 2024

Agniveer Bharti 2024

Army Agniveer Bharti 2024: त्योहारी सीजन में युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर किसी युवा का सपना है कि वह भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करे, तो उनके लिए सुनहरा मौका आने वाला है। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हेडक्वार्टर, मध्य भारत क्षेत्र के तहत 11 से 14 नवंबर तक वन सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इस भर्ती में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवीं) जैसे पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो सेना में भर्ती होकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 50 हजार यात्रियों को राहत, 22 किमी रेल ट्रैक पर बिछ रही नई रेल लाइन


पूर्व सैनिकों के युवाओं को मिलेगा मौका

इस भर्ती प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहले से सेना में भर्ती हुए सैनिकों के युवाओं को भी अवसर दिया जाएगा। इसमें विभिन्न सैनिक वर्गों को शामिल किया गया है, जैसे पूर्व सैनिक, वर्तमान सैनिक, शहीद हुए सैनिकों के परिजन, और घायल सैनिकों के परिवार के युवा। इन सभी युवाओं को तीसरी भर्ती प्रक्रिया के आधार पर सेना में भर्ती किया जाएगा।