20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पम्पों से हवा-पानी की सुविधा नदारद

दिखाने को लगीं मशीनें, पेट्रोलियम कम्पनी बेफिक्र

less than 1 minute read
Google source verification
Air and water facility missing from petrol pumps

पेट्रोल पम्पों में लोकल प्रशासन की निगरानी खतम हो गई है।

जबलपुर. शहर के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल लेने वाले लोगों के लिए टॉयलेट, पेयजल सहित हवा भरने जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं। टॉयलेट के साथ पेयजल के लिए मशीन भी लगाई गई है। हवा भरने के लिए नाइट्रोजन सहित सामान्य हवा मशीन हैं। इन पेट्रोल पम्पों की हालत यह है कि मशीन खाली पड़ी रहती है। इसे ऑपरेट करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं रहता है, जिससे लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है।

निगरानी नहीं होने से चल रही मनमानी

पेट्रोल पम्पों में लोकल प्रशासन की निगरानी खतम हो गई है। जिम्मेदार कहते हैं कि पेट्रोल पम्पों का रखररखाव, निगरानी अब पेट्रोलियम कम्पनी कर रही है। इसमें जिला प्रशासन का नाप-तौल विभाग ही सिर्फ तेल मापन संबंधी जांच कर सकता है। पेट्रोल पम्पों पर लोगों को मुफ्त दी जाने वाली सुविधाओं पर अघोषित रूप से ब्रेक लगा दिया गया है। पम्पों से हवा-पानी गायब कर दिए गए हैं। आलम यह है कि पम्पों पर सुविधाएं तो हैं लेकिन इसका उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं। मामले में पेट्रोलियम कम्पनियां बेफ्रिक हैं।

बल्देवबाग

पम्प पर हवा मशीन लग हुई है। मौजूदा हालात में मशीन पर कर्मचारी अनियमित है। कभी कर्मचारी रहता है तो कभी गायब हो जाता है, जिससे लोग वाहनों में हवा नहीं भरवा पाते हैं।

राइट टाउन

पम्प पर नाइट्रोजन हवा भरने के लिए अत्याधुनिक मशीन है लेकिन मशीन पर अक्सर कोई नहीं रहता है, जिससे इसका इस्तेमाल लोग नहीं कर पा रहे हैं। पूछने पर कर्मचारी के अवकाश पर होना बता दिया जाता है।

बस स्टैंड

बस स्टैंड स्थित पम्प पर हवा भरने की मशीन खराब थी। पानी के लिए एक मटका रखा हुआ था। यहां पेट्रोल देने के अलावा सुविधाएं नगण्य थी। टॉयलेट इतने अंदर था कि वहां कोई नहीं जाना चाहता था।