जबलपुर। शहर में पक्षियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आई हैं। पशु चिकित्सा विभाग को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर ही पक्षियों की मौतों का खुलासा हो सकेगा। बालाघाट जिले में रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग दावा कर रहा है कि शहर में अभी तक एक भी मुर्गी की मौत नहीं हुई है। महाकोशल कॉलेज में एक उल्लू के मरने का मामला सामने आया है। इसी तरह 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में एक कबूतर, बिलहरी गोराबाजार में एक जलमुर्गी, बिरमानी पेट्रोल पंप सदर में चील मिला तो वहीं मछरहाई में पीले रंग का एक पीलक पक्षी मिला है।
रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं जो कि पूरे समय निगरानी रख रही हैं। मुर्गियों में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं पाया गया है।
– डॉ. सुनीलकांत बाजपेयी, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग