22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों की जिंदगी बचाता था वो…खुद की जान नहीं बचा पाया, परिवार भी गंभीर

दूसरों की जिंदगी बचाता था वो...खुद की जान नहीं बचा पाया, परिवार भी गंभीर  

2 min read
Google source verification
ambulance driver

ambulance driver death

जबलपुर. शहर के लोग रविवार को जब रंगों के पर्व होली की तैयारियों में जुटे थे, तभी एम्बुलेंस के पीछे से तेज रफ्तार ट्रक एक परिवार के लिए यमराज बनकर आया और एक झटके में परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा नेशनल हाईवे पर करोंदा बाइपास के पास हुआ, जहां ट्रक एम्बुलेंस पर पलट गया। हादसे में एम्बुलेंस चालक विनोद की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक पर प्रकरण दर्ज किया है।

एम्बुलेंस पर पलटा ट्रक, पति की मौत, पत्नी और दो बेटियां गम्भीर
अधारताल के करोंदा बाइपास पर हादसा

रांझी गया था परिवार
अधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि धनवंतरि नगर निवासी विनोद पटेल (33) एम्बुलेंस चलाते थे। वे रविवार को पत्नी रेशमा बाई (30), बेटी मानवी (11) और चार वर्षीय देविका के साथ वीकल मढ़ई गए थे। सभी शाम को एम्बुलेंस एमपी 20 बी 0948 से धनवंतरि नगर लौट रहे थे। करोंदा बाइपास के पास धागे से लोड ट्रक एम्बुलेंस के बगल से गुजरा और अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस पर पलट गया। इससे एम्बुलेंस चकनाचूर हो गई। हादसे में विनोद की मौके पर मौत हो गई, जबकि रेशमा, मानवी और देविका गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सडक़ पर लगा जाम
हादसे के बाद सडक़ पर जाम लग गया। तिलवारा की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया। सूचना पर अधारताल पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पहले गंभीर रूप से घायलमानवी, देविका और रेशमा को निकाल कर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। जबकि विनोद की मौके पर ही मौत हो गई थी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद विनोद का शव निकाला जा सका। इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रक और एम्बुलेंस को सडक़ से हटाया गया, तब यातायात सुचारू हुआ।