11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

American woman : अमरीकन महिला को भाया MP, वतन लौटना ही भूली

अपने वीजा की अवधि खत्म होने का भी ख्याल नहीं रहा। बाद में अमेरिकी दूतावास की मदद से पुलिस ने एग्जिट वीजा तैयार कराकर रविवार को वापस भेज दिया।

2 min read
Google source verification
American woman

American woman

American woman : तीन साल पहले भारत भ्रमण पर अमरीका से आई महिला को जबलपुर ऐसा भाया कि यहीं रुक गईं। उन्हें तो अपने वीजा की अवधि खत्म होने का भी ख्याल नहीं रहा। बाद में अमेरिकी दूतावास की मदद से पुलिस ने एग्जिट वीजा तैयार कराकर रविवार को वापस भेज दिया।

American woman : बरगी में तीन साल से रह रही थी महिला आर्थिक तंगी का हो गई थी शिकार

American woman : एग्जिट वीजा पर वापस भेजा

पुलिस के अनुसार अमरीका के न्यू जर्सी शहर निवासी वैनेजा आनंदा(65) तीन साल पहले टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आईं थीं। भ्रमण करते जबलपुर पहुंची तो संस्कारधानी उनको भा गई। बरगी में किराए का मकान लिया और वहीं रहने लगीं। कुछ समय पहले वे आर्थिक तंगी की शिकार हो गईं। इसी दौरान जुलाई 2024 में उनके टूरिस्ट वीजा की अवधि खत्म हो गई। बरगी पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो उनसे बातचीत कर अमेरिकी दूतावास सम्पर्क कर इसकी जानकारी दी।

American woman : लगाती थी मैंटल हीलिंग केम्प

बताया गया है कि अमरीकन टूरिस्ट आनंदा बरगी में किराए के मकान में ही मेंटल हीलिंग का कैंप लगाती थीं। जहां आस-पास के लोग एकत्रित होते थे। पुलिस के अनुसार आनंदा ने संवाद कायम करने के लिए टूटी-फूटी हिन्दी भाषा भी सीख ली थी। अमरीकी दूतावास की मदद से पुलिस ने उनका एग्जिट वीजा तैयार कराया और 50 हजार रुपए का टिकट खरीदकर रविवार को दिल्ली से न्यू जर्सी की फ्लाइट में बैठा दिया। पुलिस ने बताया कि उनके वहां पहुंच जाने की पुष्टि हुई है।