21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Army soldier commits suicide:सेना के जवान हवलदार ने की आत्महत्या, आंध्रप्रदेश ले जाया गया शव

-सिकंदराबाद से ट्रेनिंग करने आए सेना में हवलदार द्वारा आत्महत्या करने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
suicide

suicide

जबलपुर. सिविल लाइंस थानांतर्गत डुमना रोड स्थित नेहरा कम्पनी में सिकंदराबाद से क्र्वाटर मास्टर की ट्रेनिंग करने आए सेना में हवलदार अप्पला राजू मुदुनुठ का गुरुवार को पीएम के बाद शव पुलिस ने सेना के सुपुर्द कर दिया। सेना की तरफ से हवलदार का शव लेकर एक टीम उनके पैतृक गांव आंध्रप्रदेश रवाना हो गई है।
तनाव में था हवलदार-
पुलिस के अनुसार हवलदार अप्पला राजू मुदुनुठ के आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। शार्ट पीएम में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। सहकर्मियों से पूछताछ में पता चला कि वह बीमारी सहित अन्य चिंताओं के कारण परेशान रहता था। उसका मोबाइल जब्त कर जांच में लिया गया है। अभी मोबाइल न्यूमेरिक लॉक पैटर्न पर है। सायबर सेल की मदद से लॉक खुलवा कर जांच की जाएगी। शायद उसने सोशल मैसेज के माध्यम से आत्महत्या के बारे में कुछ लिखा हो।
ये थी घटना-
नेहरा कम्पनी में 26 मद्रास यूनिट सिकंदराबाद से 15 फौजी 12 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए आए थे। यूनिट में हवलदार बिजू एस के मुताबिक उनके साथ बैरक में हवलदार बहुवारा एलबीएस नगर विशाखापट्टम आंध्रप्रदेश निवासी अप्पला राजू मुदुनुठ भी रुका हुआ था। बुधवार सुबह 5.30 बजे बैरक के पास ही वह कुकिंग ड्यूटी के लिए गया था। दोपहर एक बजे लंच टाइम में अप्पला राजू लंच करने नहीं आया तो उसे तलाशते हुए वह दोपहर 1.30 बजे बैरक में गया। वहां अप्पला राजू फंदे से लटका मिला था।