30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि- सपने में देवी मां का आना देता है विशेष संकेत, ऐसे पहचानें इन्हें

- इस नवरात्रि के 9 दिनों में किसी भी दिन क्या आपके सपने में आई हैं देवी मां, तो ऐसे समझें उनका संकेत

3 min read
Google source verification
devi_dreams_on_navratri.png

,,

यदि नवरात्रि में किसी भी दिन आपको देवी मां का सपना आया हो, तो ये अत्यंत खास माना जाता है। अभी शारदीय नवरात्र 2022 चल रही है, ऐसे में यदि इन 9 दिनों में कभी भी आपको देवी मां ने सपने में दर्शन दिए हों तो ये अति सौभाग्यशाली माना जाता है, लेकिन ये सभी स्थितियां देवी के रूप के अनुसार अलग अलग होती हैं। वैसे सामान्य दिनों में भी देवी मां का सपना खास संकेत देता है।जबकि नवरात्र में देवी का स्वपन अत्यंत विशेष माना गया है।

सपने में देवी दुर्गा का दिखना अत्‍यंत शुभ होता है, वो भी खासतौर से अगर यह सपना आपको नवरात्रि के दिनों में आता है तो इसका मतलब है कि माता रानी आपसे प्रसन्न हैं और आप पर उनकी कृपा बरसने वाली है, लेकिन कई बार देवी स्वपन में ही अपनी नाराजगी का भी इजहार करती हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में हम उनके ये संकेत नहीं पहचान पाते, तो चलिए जानते हैं देवी मां के संकेत..

ऐसे समझें नवरात्रि में देवी मां के स्वपन का महत्व
: देवी मां लाल रंग के वस्‍त्रों में मुस्‍कुराती हुई दिखें तो समझ लें कि आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा बदलाव होने वाला है. यह बदलाव जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है.इस दौरान अव‍िवाहितों की शादी हो सकती है, विवाहितों को संतान सुख मिल सकता है या फिर बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. माता रानी की कृपा से आपके जीवन में सकारात्मकता आने वाली है।

: अगर देवी भगवती शेर पर सवार मुस्कुराती हुई दिखाई दें। तो यह भी एक तरह का शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में चल रहा खराब समय अब खत्‍म होने वाला है। जल्‍दी ही समय बदलेगा और आपकी लाइफ में सब बेहतर होगा।

: सपने में मां दुर्गा की मूर्ति देखना बहुत ही सुखद सपना माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि जल्द ही आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं. यह सपना मानसिक शांति देता है.

: सपने में मां दुर्गा का मंदिर देखना और वहां पूजा करना भी बेहद शुभ माना गया है. यह सपना बताता है कि आपकी कोई मनोकामना शीघ्र पूरी होने वाली है.

इन सपनों के आने पर ये करें उपाय:

- यदि सपने में केवल शेर या बाघ दिखें जो आप पर गुर्रा रहे हों तो इसका अर्थ शुभ नहीं होता इसके संबंध में माना जाता है कि देवी मां आपसे किसी कारणवश नाराज हैं। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए। जिसके तहत दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ सर्वोत्तम माना गया है। इसका कारण ये है कि शेर या बाघ मां दुर्गा के वाहन माने गए हैं।

- वहीं यदि देवी दुर्गा, सिंह पर दिखे और सिंह दहाड़ रहा हो तो ये सपना आने वाली कुछ समस्याओं की ओर इशारा करता है। ऐसे में उपाय के तौर पर हमें देवी दुर्गा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे आने वाली परेशानी का निराकरण हो सके।

- सपने में देवी मां को काले वस्‍त्रों में दिखना शुभ नहीं माना जाता। स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार यदि देवी दुर्गा आपको सफेद या काले रंग के वस्‍त्रों में दिखें, या रोते हुए या फिर दु:खी दिखाई दें। तो यह शुभ संकेत नहीं है। इसका अर्थ होता है कि आपका खराब समय शुरू होने वाला है। ऐसे में बेहतर यह होगा कि आप देवी का स्‍मरण करें। शुभ कर्म करें ताकि खराब वक्‍त से निपटने की हिम्‍मत मिले।

इसके उपाय के तहत आप महिलाओं को पूरा सम्मान दें, बेटियों प्यार करें साथ ही देवी मां के मंत्र का हमेशा मन में ही सही उच्चारण करते रहें। इसके अलावा दुर्गा सप्तशती व दुर्गा चालिसा करने से भी आपकों कुछ हद तक राहत प्राप्त हो सकती है।

अन्य देवियां सपने में दिखाई दें, तो इसका अर्थ:
: स्‍वप्‍नशास्‍त्र में भी देवी लक्ष्‍मी को व‍िशेष स्‍थान दिया गया है। ऐसे मे सपने में मां लक्ष्‍मी का दिखना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्‍यता के अनुसार किसी को सपने में मां लक्ष्‍मी के दर्शन होना धन लाभ का संकेत होता है। यही नहीं अगर व्‍यापार करते हैं तो उसमें भी मुनाफा होने का भी इशारा माना जाता है।

: सपने में देवी पार्वती का द‍िखना अत्‍यंत शुभ होता है। स्‍वप्‍नशास्‍त्र के मुताबिक मां पार्वती के सपने में दर्शन देने का अर्थ है कि आपके किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलने वाली है। शिक्षा या व्‍यवसाय जिस भी क्षेत्र में आप कार्यरत हैं वहां आपको तरक्‍की मिलने वाली है।

: मां काली के दर्शन होने का अर्थ न ही शुभ होता है और न ही अशुभ। मान्यता के अनुसार अगर आप सपने में काली मां को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपको किसी बात का डर है। कहते हैं कि देवी भगवती के इस रूप का दर्शन होना इस बात का संकेत है कि आप किसी बात को लेकर बेहद परेशान हैं। जीवन की कोई गुत्‍थी सुलझ नहीं रही है। यही वजह है कि देवी मां के इस स्‍वरूप के दर्शन होते हैं।

Story Loader