जबलपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और संजय निरूपम के खिलाफ मुजफ्फरपुर के जिला कोर्ट में इन तीनों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए याचिका दायर कर दी गई है। तीनो नेताओं के खिलाफ यह केस कोर्ट में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने और सुबूत मांगे जाने के कारण दर्ज करवाया गया है। जिसके बाद उनके इस सवाल को लेकर देशभर में कड़ी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक प्लेस तक लोगों का गुस्सा फूट रहा है।