13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आया सावन झूम के…तर-बतर हुई जाबालि नगरी- देखें वीडियो

पूर्वी मप्र पर कम दबाव का चक्रवात, सावन की पहली झमाझम बारिश से भीगा शहर

2 min read
Google source verification

image

Lalit Kumar Kosta

Jul 12, 2017

Aya Sawan Jhoom Ke, sawan in jabalpur, sawan mela,

Aya Sawan Jhoom Ke, sawan in jabalpur, sawan mela, sawan ki barish, barish ki boond, barish

जबलपुर। बदरा छाए, मेले लग गये हाए....कि आया सावन झूम के...यह गीत जबलपुर में हो रही बारिश को देखकर पूरी तरह से फिट बैठ रहा है। सावन में पहली फुहारों से मंगलवार को शहर तर-बतर हो गया। थोड़ी देर ही हुई झमामझ बारिश के बाद मौसम खुल गया। गत दिवस की अपेक्षा बारिश कुछ अधिक हुई, वहीं घने बादलों ने अच्छे संकेत दिए। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर पूर्वी मप्र की बजाए पूर्वी मप्र पर कम दबाव का चक्रवात आ गया है। अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।


शाम 5 बजे आधे घंटे में ही 8. 6 मिमी बारिश हुई। सीजन में 174.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पश्चिमी बिहार के ऊपर हवा का चक्रवात और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से अच्छी बारिश की संभावना है। पश्चिमी हवा की औसत रफ्तार 6 किमी प्रति घंटा रही। सीजन में पहली अच्छी बारिश का लोगों ने लुत्फ उठाया। मौसम का मिजाज बदल गया है। अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह की आद्र्रता 87 प्रतिशत और शाम की 90 रही।


एेसे बना हाई प्रेशर
बंगाल की खाड़ी से मप्र होते हुए राजस्थान तक मानसून की द्रोणिका बनती है तो कम दबाव का क्षेत्र बनता है और अच्छी बारिश होती है। इस बार शुरुआती दौर में ही द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए उत्तर भारत की ओर शिफ्ट हो गई। द्रोणिका ऊंचाई पर पहुंच गई और हाई प्रेशर के कारण बारिश बहुत कम हो सकी। मौसम विभाग के विभाग के वैज्ञानिक सहायक देवेन्द्र तिवारी के अनुसार द्रोणिका धीरे-धीरे नीचे आ रही है और बारिश के कई सिस्टम बने हैं। अब अच्छी बारिश की संभावना है।