1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman card : वरिष्ठ नागरिकों के आज से बनेंगे आयुष्मान कार्ड

जिले में एक लाख 88 हजार 490 पात्र हितग्राही हैं।

2 min read
Google source verification
ayushman card

Ayushman card : जिले में 70 या इससे अधिक की आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शनिवार से शुरू हो रहा है। जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आयुष्मान मित्र यह काम करेंगे। जिले में एक लाख 88 हजार 490 पात्र हितग्राही हैं।

Ayushman card : जिला चिकित्सालय और मेडिकल में शिविर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इस आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिल रहा है। पंजीयन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा।

Ayushman card : खुद आएं या परिवार के सदस्य

मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन समग्र आइडी और आधार नंबर के जरिए जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पात्र वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड और समग्र आइडी लेकर केंद्र जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। उन्हें मोबाइल फोन भी साथ रखना होगा। उस पर ओटीपी आएगा।

Ayushman card : जिले में 29 अस्पतालों में मिलेगा इलाज

जिले के 29 अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही इस योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के है) के साथ साझा नहीं करेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपए तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी।