
27 और 28 मार्च को लगेगा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, 31 मार्च तक चलेगी कथा
जबलपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित पनागर नगर में लगेगा, 27 और 28 मार्च को लगने वाले इस दिव्य दरबार में देशभर से लोग आएंगे, हालांकि उनकी रामकथा 31 मार्च तक चलेगी। कथा का समय प्रतिदिन शाम 4 बजे से हैं। जो आज से शुरू हो जाएगी।
आपको बतादें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री देशभर में प्रसिद्ध हो चुके हैं, लोग उनके दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, इस दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम बालाजी का नाम लेकर पांडाल में बैठे लोगों में से किसी को भी उनकी पहचान बताकर बुलाते हैं, फिर उनसे बिना समस्या पूछे उनकी समस्या एक कागज की पर्ची में लिख देते हैं व उसका हल भी उसी में लिखते हैं। उनके दरबार में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
यहां हो रही है पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा
जबलपुर जिले में पनागर नगर में बागेश्वर धाम पीठ के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शाम 4 बजे से शुरू हो रही है। इससे पहले देवरीखुर्द स्थित हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत कथा पनागर में पेट्रोल पम्प के पास स्थित भव्य पांडाल में 25 से 31 मार्च तक रोजाना शाम चार बजे से शुरू होगी।
27 और 28 मार्च को लगेगा दिव्य दरबार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री 27 और 28 मार्च को बागेश्वर धाम बालाजी का दिव्य दरबार लगाएंगे, इन दो दिनों में पांडाल में उपस्थित लोगों की समस्या बताने के साथ ही वे उनके उपाए भी बताएंगे, दोनों दिन बागेश्वर धाम का दरबार सुबह 10 बजे से लगेगा।
500 पुलिस तैनात
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसलिए खुद एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर करीब 500 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं 10 अफसर, 24 निरीक्षक भी तैनात किए गए हैं।
Published on:
25 Mar 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
