
Marpit
जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत मटामर गांव में होली के दिन दो पक्षों में बलवा हो गया । दोनों की तरफ से एक दूसरे पर बका और पटिया से वार किया गया । दोनों पक्षों की तरफ से लोग घायल हुए हैं । पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर बलवा का प्रकरण दर्ज कर लिया है । खमरिया पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम 4:15 बजे मटामर निवासी बलराज विश्वकर्मा ने थाने पहुंचकर शिकायत में बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता है। दोपहर 2:45 बजे बरगद के झाड के नीचे खडा था। तभी गांव के दिलीप रजक , हरिओम रजक, कपिल रजक, नितिन रजक, वचन रजक, सिद्धार्थ रजक, अमासिया रजक आ गये। उसे देखकर गालीगलौज करने लगे। वहां मौजूद दिलीप यादव, राजेश पटेल, शुभम बर्मन, प्रशांत यादव, शिवा विश्वकर्मा, निशांत ने उक्त लोगों द्वारा की जा रही गालीगलौज से मना किया। इस पर आक्रोशित होकर उक्त लोगों ने लकडी की पटिया और बका से हमला कर चोटें पहुचा दी। बका लगने से उसके पीठ व सिर मे चोटे आई है। जबकि दिलीप यादव व प्रशांत, निशांत के सिर में , राजेश के पेट मे, शुभम के हाथ में, शिवा व रवि के पैर में चोटें आई है । वहीं विक्रांत रजक सहित दिलीप रजक, आनंद रजक, आरती रजक के हाथ पैर सिर मे चोटे आई हैं। पुलिस में विक्रांत यादव ने शिकायत दर्ज कराई। दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अलग अलग प्रकरण कायम करते हुए धारा 147, 148, 149, 294, 323, 324, 506 भादवि का अपराध दर्ज कर लिया है। गोहलपुर में तेज साउंड बजाने पर भिड़ गए दो पक्ष- गोहलपुर में दक्षिण मिलौनींगज निवासी रिंकू कोष्टा मैं शिकायत दर्ज करायी कि बुधवार की रात 1:00 बजे उसके चाचा हेमराज कोष्टा तथा भाई प्रकाश कोष्टा के साथ सूजी मोहल्ला मस्जिद के पीछे होलिका दहन करने के बाद मैदान मे खडे थे । उसी समय मोहल्ले का अर्पित सराफ होली में बज रहे साउण्ड को तेज कर दिया। साउंड कम करने को कहा तो वह नगर निगम की पानी की पाइप लाइन मोहल्ले तक बढाने की पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे। विपिन श्रीवास और अर्पित सराफ पत्थर फेंकने लगे। मना किया तो विपिन श्रीवास एवं अर्पित सराफ जान से मारने की धमकी देने लगे। तभी निखिल सोनी , मिन्टू रैकवार, आनंद कोष्टा भी आ गये, जो चाकू लिये थे। तीनो ने चाचा हेमराज के साथ गालीगलौज कर चाकू से बाएं पैर की जांघ मार दिया। विपिन श्रीवास एवं अर्पित सराफ तथा सुशील कोष्टा ने उसे जमीन में गिराकर घसीट दिये, जिससे हाथ पैर मे चोट आ गयी। वहीं अर्पित सराफ ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि साउण्ड की आवाज और नगर निगम पानी की पाइप लाइन मोहल्ले तक बढा देने की बुराई पर से मोहल्ले के कमल कोष्टा , प्रकाश कोष्टा , विक्की कोष्टा, नितिन कोष्टा , रिंकू कोष्टा , गुड्डा कोष्टा, खिलाडी कोष्टा, अंकित पाठक, अंकुर पाठक ने हाथ मे छुरी एवं लाठी से मारते हुए होली के पास ले गये । उसे छुडाने कमलेश सोनी , शुभम साहू , सुशील कोष्टा , विपिन श्रीवास आये तो कमल कोष्टा एवं प्रकाश कोष्टा ने छुरी से कमलेश सराफ को मारा तथा उनके साथ के लोगो ने पत्थर से शुभम साहू को मारा। जिससे उसके होठ एवं दाहिने हाथ कोहनी मे, माथे मे तथा कमलेश सराफ को बाई जांघ में और शुभम साहू को सिर में छोटे पहुंचा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 147,148,149,294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
Published on:
22 Mar 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
