
ops writes to Modi seeking NEET exemption for Ukraine-returned students
जबलपुर। पेपर आउट होने के बाद रतलाम में 10 जून को आयोजित बीएएमएस प्रथम वर्ष के शरीर रचना का प्रश्न पत्र निरस्त कर दिया गया है। गड़बड़ी की शिकायत पर शनिवार को मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने पर्चा निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ढाई घंटे लेट पेपर शुरू कराने को लेकर परीक्षा केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परीक्षा का निर्धारित समय सुबह 11 बजे से होने के बावजूद दोपहर 1.30 बजे प्रश्न पत्र बांटे जाने पर जवाब मांगा गया है। निरस्त किया गया शरीर रचना का प्रश्न पत्र रतलाम में दोबारा 25 जून को होगा।
मॉडरेटर पर भी शिकंजा
शरीर रचना के प्रश्न पत्र में एक ही सवाल दो बार पूछे जाने की गड़बड़ी को लेकर मॉडरेटर (परीक्षा केंद्र को प्रश्न पत्र भेजने से पूर्व उसके विषय-वस्तु की जांच करने वाले सम्बंधित विषय के विशेषज्ञ) पर भी जांच का शिकंजा कस गया है। पेपर मॉडरेट करने वाली जबलपुर के सरकारी आयुर्वेद कॉलेज की डॉ. निधि श्रीवास्तव काे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (एनएससीबीएमसी) के पर्यवेक्षक के दायित्व से भी हटा दिया गया है। डॉ. श्रीवास्तव 10 जून को एनएससीबीएमसी में पर्यवेक्षक थीं। इस दौरान अवकाश (ईएल) पर थीं।वर्जन
रतलाम में बीएएमएस प्रथम वर्ष का 10 जून को आयोजित प्रश्न पत्र निरस्त कर दिया गया है। यह फिर से 25 जून , को कराने का निर्णय किया गया है। प्रश्न पत्र में विलंब के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।- डॉ. सचिन कुचया, परीक्षा नियंत्रक, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
छात्र संगठन ने गम्भीर आरोप लगाए
विलंब से परीक्षा कराने के मामले में एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। रतलाम के निजी आयुर्वेद कॉलेज संचालक और परीक्षा संचालन करने वाले जिम्मेदारों के बीच सांठगांठ होने की बात कही है। संगठन की ओर से मामले में जांच करके लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
12 Jun 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
