जबलपुर। बरगी डैम के कैचमेंट क्षेत्र मंडला, डिंडोरी और सिवनी में लगातार हो रही झमाझम बाारिश के कारण डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जल स्तर गेट के स्तर से ऊपर पहुंच चुका है। बारिश होती रही तो 7 से 15 दिन के अंदर गेट खुल सकते हैं। दो साल से अच्छी बरसात न होने के कारण डैम में पर्याप्त पानी नहीं भर पा रहा था।