30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल की सुंदर लडक़ी पर फिदा हो गया लखनऊ का लडक़ा, फिर करता रहा ये गंदा काम

18 साल की सुंदर लडक़ी पर फिदा हो गया लखनऊ का लडक़ा, फिर करता रहा ये गंदा काम

2 min read
Google source verification
love

beautiful girl intimate boyfriend in love, but he is cheat

जबलपुर। संस्कारधानी में संस्कारों की कमी होती चली जा रही है। यहां हर प्यार करने वाली युवती को धोखा मिल रहा है। सामने आने वाले आंकड़े तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। हर दिन किसी न किसी के साथ छेड़छाड़ से लेकर दुराचार की घटना हो रही है।

बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर लखनऊ (यूपी) निवासी युवक पिछले एक वर्ष से बलात्कार कर रहा था। युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार, धमकी देने और पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

news facts-

- शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार
- नाबालिग उम्र से कर रहा था बलात्कार
- पाक्सो एक्ट के साथ धमकी देने का प्रकरण भी दर्ज

पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत कर बताया कि एक वर्ष पहले उसकी दीदी के देवर ने मोबाइल नम्बर लिया था। तब से दोनों में बातचीत होने लगी। दोनों में दोस्ती हो गई। 14 अप्रैल 2018 को वह घर आया। उस समय घर पर कोई नहीं था। उसने शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ बलात्कार किया। ऐसा एक वर्ष तक चलता रहा। अक्टूबर 2018 में वह उसे अपने घर ले गया। वहां भी एक महीने तक रखकर वह बलात्कार करता रहा। एक महीने बाद वह घर छोडकऱ चला गया। अब उसने शादी करने से मना कर दिया। धमकी दी कि थाने में शिकायत की तो जान से मार देगा। घटना के समय युवती नाबालिग थी। जिसके चलते पुलिस ने बलात्कार की धारा के साथ पाक्सो एक्ट का भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।

किशोरी को छेड़ा, भाई से मारपीट
घमापुर थाने में बुधवार को 15 वर्षीय किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां ने किश्त देने के लिए पड़ोस में रहने वाली आंटी के घर भेजा था। रास्ते में मिले साहिल राजपूत मिला ने उसका हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर किशोरी का भाई पहुंचा और उसने विरोध किया। जिस पर साहिल ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने व पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर महिला को छेड़ा
उधर, बरेला थाने में 30 वर्षीय महिला ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार की रात वह घर में काम कर रही थी। तभी संजू यादव घर में घुस आया और उसे पकड़ कर छेडऩे लगा। विरोध करने पर वह झूमाझटकी करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो वह धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने छेड़छाड़, धमकी देने, एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Story Loader