21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईप्रोफाइल परिवार की महिला को लगा भूत, इस अघोरी तांत्रिक ने किया कमाल

हाईप्रोफाइल परिवार की महिला को लगा भूत, इस अघोरी तांत्रिक ने किया कमाल  

2 min read
Google source verification
bhoot bhagane ke tarike in hindi

bhoot bhagane ke tarike in hindi

जबलपुर। आधुनिक युग में मोबाइल, सैटेलाइट और हाईटेक होती दुनिया में लोग अब भी भूत प्रेतों पर विश्वास करते हैं। ऐसे हजारों लोग हर शहर में मिल जाएंगे, जो इसका शिकार होते हैं। भूत चुड़ैल आदि भगाने के नाम पर तांत्रिक चांदी काट रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि लोग आधुनिकता को तो अपनाते जा रहे हैं, लेकिन अंधविश्वास से उनकी आस्था अब भी खत्म नहीं हो रही है।

news fact- भूत भगाने के नाम पर महिला से ठगी, तांत्रिक को चार साल की जेल

ऐसा ही एक मामला जबलपुर के पॉश एरिया सदर में सामने आया है। जहां कि एक बड़े सभ्य परिवार की महिला को भूत लग गया। जैसा कि उसने एक तांत्रिक को बताया। उसके भूत को लेकर तांत्रिक ने बताया कि यह बहुत की खतरनाक किस्म का है और महिला समेत उसके परिवार को भी हानि पहुंचा सकता है। जिसके बाद उक्त महिला व उसका परिवार दहशत में आ गए। भूत उसके सिर पर नाचने लगा, महिला ने तांत्रिक बाबा की शरण ली और उसके कहे अनुसार काम करने लगे। इसी दौरान बाबा ने भूत उतारने के नाम पर महिला से रुपए ऐंठ लिए। जब महिला को समझ आया तब तक वह ठगी का शिकार हो चुकी थी। बाबा अब जेल में है।

यह है मामला-
जिला अदालत ने उप्र के लखनऊ निवासी तांत्रिक को केंट थानांतर्गत निवासी महिला को भूत भगाने के नाम पर ठगने का अपराधी करार दिया है। एडीजे आरपी सोनी की अदालत ने आरोपी को चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जेएस चौधरी के अनुसार छह नवम्बर २०१५ कांे केंट थाना क्षेत्र के गोराबाजार निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बड़ी बेटी की तबीयत खराब रहती थी।

यह बात उसकी मां ने इंदौर आए लखनऊ के एक मौलाना को बताई। मौलाना ने उसे लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी पंकज त्रिवेदी का पता व मोबाइल नम्बर दिया। सम्पर्क करने पर त्रिवेदी ने शिकायतकर्ता महिला पर भूत सवार होने की बात करते हुए तांत्रिक क्रिया करने को कहा। नौ दिसम्बर 2010 को आरोपी पंकज उसके नरसिंहपुर स्थित घर आया। घर बांधने की बात कहकर वह महिला को उसके बेडरूम में ले गया और नशे की गोली खिला दी। जिसके बाद बाबा ने भूत उतारने का नाटक किया। फिर महिला से रुपए भी ऐंठ लिए।