
Bhopal Jabalpur train
जबलपुर। मानसून की पहली बारिश ने जहाँ मौसम में ठंडक देकर लोगों को राहत दी है वहीँ परेशानियां भी बढ़ाई हैं। ताजा मामला नरसिंहपुर करेली के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त होने का है। जिससे भोपाल और जबलपुर के बीच की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर करेली के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात प्रभावित जबलपुर से इटारसी रेल खंड पर नरसिंहपुर और करीबी के बीच बालू रिवर ब्रिज के नीचे की मिट्टी का बरसात के पानी से चरण हो जाने के कारण इस मार्ग की कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई है।
जिसके चलते रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर आने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 12287 को गाडरवारा, प्रयागराज छौकी से इटारसी जाने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11274 को मदन महल तथा सोमनाथ से चलकर जबलपुर आने वाली राजकोट एक्सप्रेस नंबर 11463 पिपरिया स्टेशन पर निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही डाउन ट्रैक पर चलने वाली पांच गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जिसके तहत मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली हावड़ा मेल नंबर 12322, पुणे से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 1249 ,कुर्ला से जय नगर के बीच चलने वाली पवन एक्सप्रेस नंबर 11061, एर्नाकुलम से बनारस के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 20903 तथा कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली सुपरफास्ट को इटारसी से परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। उक्त पांच गाड़ियां अब इटारसी से चलकर भोपाल, बीना, सागर मार्ग से कटनी आकर गंतव्य की ओर रवाना होंगी।
Published on:
28 Jun 2023 01:14 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
