24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंस्ट्रक्शन कम्पनी बनाकर बड़े व्यापारियों को चपत लगाने वाला गिरफ्तार

-मदनमहल पुलिस ने दबोचा, पांच हजार रुपए था इनाम घोषित

less than 1 minute read
Google source verification
suraj.jpg

fraudster arrested

जबलपुर। मदनमहल पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कम्पनी बनाकर कई बड़े व्यापारियों से ठगी करने वाले शातिर जालसाज को शनिवार को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ 138 चेक बाउंस का प्रकरण विभिन्न व्यापारियों ने लगा रखा है।
मदनमहल टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि आरोपी सूरज पाठक के पिता मुकुंद पाठक पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं। सूरज पाठक ने फर्जी एमएसके कंस्ट्रक्शन कम्पनी बनायी है। इस कम्पनी की आड़ में वह शहर के कई बड़े व्यापारियों से सीमेंट, सरिया, गिटï्टी आदि की खरीदी कर चेक के माध्यम से पेमेंट करता था। वह लोगों को अपनी मां व पत्नी के चेक देता था। इस तरह के 138 चेक बाउंस हो चुके हैं। वह लाखों का सरिया व सीमेंट आदि दूसरे को बेच कर कैश करा लेता है। सुधीर दत्त ने उसके खिलाफ पांच प्रकरण दर्ज करा रखे हैं। शहर के कई व्यापारी और नामी लोग इसके ठगी के शिकार हो चुके हैं। परिवारिक पृष्ठिभूमि पुलिस होने के चलते यह जालसाजी कर अब तक बचता रहा। इसके खिलाफ महिला डॉक्टर ने दहेज प्रताडऩा का भी प्रकरण दर्ज करा रखा है।