24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGHS में बड़ा बदलाव : ओपीडी चार्ज अब दोगुने से ज्यादा 90 हजार लोगों को फायदा

CGHS में बड़ा बदलाव : ओपीडी चार्ज अब दोगुने से ज्यादा 90 हजार लोगों को फायदा

2 min read
Google source verification
cghs_01.jpg

CGHS

जबलपुर. केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के जिले में 90 हजार लाभार्थियों को मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज कराना और आसान होगा। नौ साल बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैकेज रेट बढ़ाया है। अभी तक ओपीडी के लिए 150 रुपए की दर तय थी। अब यह 350 रुपए कर दी गई है। चिकित्सक को परामर्श शुल्क के रूप में ज्यादा राशि मिलेगी।

नौ साल बाद सीजीएचएस की दरों में बदलाव

अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए पलंग चार्ज में इजाफा कर दिया गया है। यह सभी तरह के वार्ड पर लागू होगा। दरें कम होने से कई बार कार्डधारी और लाभार्थियों को परेशान होना पड़ता था। मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कई बार सीजीएचएस की दर पर इलाज सम्भव नहीं होता। ऐसे में मरीज को अंतर की राशि खुद ही खर्च करनी पड़ती है। कई बार मरीज और अस्पताल के बीच विवाद भी होता है।

लम्बे समय से मांग

इलाज और वार्ड के शुल्क की दरों में बढ़ोत्तरी की मांग कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन लम्बे समय से कर रहे थे। वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय को इस सम्बंध में पहले कई बार पत्र लिखे गए। इसमें इस बात का उल्लेख होता था कि कम दरों पर अस्पताल इलाज करने में आनाकानी करते हैं।

पहले 1750 अब मिलेगा 5400

सीजीएचएस के संयुक्त निदेशक कार्यालय के अनुसार सीजीएचएस में पहले ओपीडी फीस की दर 150 रुपए थी, इसे 350 रुपए किया गया है। भर्ती के दौरान आइपीडी के रूप में 300 रुपए मिलता था। इसे 50 रुपए बढ़ाया गया है। आइसीयू के लिए अभी प्रतिदिन 1750 रुपए मिलता था। अब इसे 54 सौ रुपए कर दिया गया है। जनरल वार्ड के लिए एक हजार की जगह 15 सौ, सेमी प्राइवेट वार्ड दो हजार की जगह तीन हजार और प्राइवेट वार्ड का तीन जगह 45 सौ रुपए दिया जाएगा। जिले में अभी 35 निजी अस्पताल सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त हैं।