24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी पीएससी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, खत्म होने वाला है इंतजार

साल 2019, 2020 और 2021 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तारीखों का जल्द होगा ऐलान।

2 min read
Google source verification
01_mppsc.png

जबलपुर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में राजपत्रित और गैर राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब आयोग जल्द ही साल 2019 से लेकर 2021 तक की परीक्षा की तारीख घोषित करने जा रही है। आयोग की ओर से आई जानकारी के मुताबिक इस साल तीन साल की बची हुई परीक्षाएं की जाएंगी और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019, वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019, राज्य लोक सेवा परीक्षा 2020, वन सेवा परीक्षा 2020 और राज्य सेवा प्रीलिम्स और वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित की जानी है। यह सभी तीन साल की परीक्षाएं एक साथ 2021 में ही आयोजित होंगी। हालांकि आयोग ने अभी तक परीक्षाओं की घोषणा नहीं की है पर इसको लेकर आयोग ने तैयारियां शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि इसी महीने या अगले महीने की शुरुआत में ही तीनों सालों की परीक्षा तिथि की घोषणा की जा सकती है। आयोग के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई चल रही है। यह याचिका प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में आरक्षण को लेकर है। जिसमें रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवार अनरिजर्व श्रेणी के बराबर कटऑफ मार्क्स लाने के बाद भी उसे रिजर्व श्रेणी में रखने को लेकर है।

इसको लेकर उच्च न्यायालय ने आयोग और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में सौरव यादव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मामले का हवाला दिया है, जिसमें कोर्ट ने इस मामले में रिजर्व श्रेणी को अनारक्षित श्रेणी में शामिल करने का आदेश दिया था।