जबलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है। एंट्री प्वॉइंट पर पूरे समय भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है। शहर के अंदर भी बड़े वाहनों का कब्जा है। सड़क के किनारे खड़े ये वाहन लोगों की सांसें छीन रहे हैं। वर्ष 2016 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 12 प्रतिशत हादसे सड़क के किनारे खड़े वाहनों के चलते हुए। सबसे अधिक अराजकता छोटी लाइन फाटक से मेडिकल कॉलेज रोड पर है। इस रोड़ के दोनों किनारों पर क्रेन, ट्रक, बस, कार, जीप, ऑटो और लोडिंग वाहन खड़े रहते हैं। पत्रिका टीम ने गुरुवार को शहर की प्रमुख सड़कों का जायजा लिया।