21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी से लौटे बिशप पीसी सिंह, एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई    

less than 1 minute read
Google source verification
Bishop PC Singh

Bishop PC Singh

जबलपुर। जर्मनी से लौटे द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। उसे जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय लाया गया। टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

बिशप पीसी सिंह अगस्त के आखिरी सप्ताह में जर्मनी गया था। रविवार को जर्मनी से वापस दिल्ली लौटा। ईओडब्ल्यू को उसके देश में आने की बात पता न चल पाए, इसलिए वह दिल्ली से सीधे बेंगलुरु और फिर वहां से नागपुर पहुंचा। लेकिन सीआइएसएफ की मदद से ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में बिशप सिंह ने कबूला कि वह मीटिंग के लिए गया था, लेकिन वह किस मीटिंग में गया था और मीटिंग का मकसद क्या था, यह बताने से उसने इनकार कर दिया। हालांकि टीम उसके जर्मनी दौरे के मकसद के बारे में पता लगाने जुटी है।

कई प्रदेशों की पुलिस के निशाने पर बिशप
बिशप पीसी सिंह के खिलाफ देशभर में लगभग 99 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की कार्रवाई उपरांत अन्य प्रदेशों की पुलिस पूछताछ के लिए जबलपुर आ सकती है। वहीं केद्रीय एवं राज्य की खुफिाया एजेंसिया भी मामले में पूछताछ कर सकती हैं।