21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकोशल पर भाजपा-कांग्रेस दोनों का फोकस, स्टार प्रचारकों के लिए रणनीति तैयार- देखें पूरी सूची

महाकोशल पर भाजपा-कांग्रेस दोनों का फोकस, स्टार प्रचारकों के लिए रणनीति तैयार- देखें पूरी सूची  

2 min read
Google source verification
BJP and Congress

BJP and Congress

जबलपुर. संस्कारधानी के गली-मोहल्ले से लेकर समूचा महाकोशल सियासी रंग में रंग गया है। हर नुक्कड़, चौराहे में चुनाव की ही चर्चा हो रही है। महाकोशल पर इस बार प्रदेश के दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस का पूरा फोकस है। माना जा रहा है कि जिसने भी महाकोशल जीत लिया, उसके लिए सत्ता का सफर आसान होगा। ऐसे में जबलपुर से लेकर नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, कटनी समूचे अंचल में चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है। चुनावी सभा और धुआंधार रोड शो होने वाले हैं। आने वाले दिनों में यहां दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता, स्टार कैम्पेनर ताकत झोंकते नजर आएंगे।

स्थानीय टीम कर रही होमवर्क - दोनों ही पार्टी के प्रमुख नेताओं व स्टार कैम्पेनर को किस विधानसभा क्षेत्र में मंच से क्या बोलना है, अंचल व क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे क्या हैं जिन पर बात रखना मतदाताओं के मनोमस्तिष्क पर असर डाल सकता है इसे लेकर स्थानीय टीम होमवर्क तैयार कर रही है।

राहुल गांधी का दौरा नौ को

कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में राहुल गांधी रोड शो और जनसभा करने 9 नवंबर को जबलपुर आएंगे। वे नर्मदा तट गौरीघाट में नर्मदा पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

पीएम मोदी आएंगे पांच को

पीएम नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को सिवनी का दौरा करेंगे। वे स्थानीय प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मोदी-शाह से लेकर राहुल-खरगे करेंगे प्रचार

इनमें भाजपा के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई और केन्द्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई और स्टार कैम्पेनर शामिल हैं। वहीं कांग्रेस से स्टार कैम्पेनर के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी भी प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे।