8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा का बड़ा नेता होगा गिरफ्तार, लड़की ने खाया जहर, लगे ये आरोप- देखें वीडियो

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए भाजपा नेता की गिरफ्तारी के संकेत दिए

2 min read
Google source verification
bjp leader jabalpur

bjp leader jabalpur

जबलपुर। भाजपा नेता द्वारा दबंगई दिखाने का मामला अब उसी के गले की फांस बनता जा रहा है। गुंडागर्दी का वायरल हुआ वीडियो अब पहुंच पहचान को भी पीछे कर रहा है। ऐसे में उस पर कानूनी शिकंजा कसता चला जा रहा है। मामला जबलपुर भाजपा के नगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष शफीक हीरा का है। जिसने एक व्यक्ति को रुपयों की वसूली के चलते मुगा्र बनाया और उसका वीडियो वायरल कर दिया। जिसे देखकर पीडि़त की बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जो कि अब भी अस्पताल में भर्ती है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए भाजपा नेता की गिरफ्तारी के संकेत दे दिए हैं।

यह है मामला-

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष शफीक हीरा और उनके साथियों ने एक व्यक्ति को रुपयों की खातिर मुर्गा बनाया। इसके बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट भी की। इस सब का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होते ही वीडियो उसकी बेटी के कॉलेज में पढऩे वाले साथियों तक भी पहुंच गया। जब पीडि़त व्यक्ति की बेटी ने पिता की स्थिति देखी तो उससे यह नहीं देखा गया। उसे आत्मग्लानि हुई और घर जाकर जहर खा लिया।

READ MORE-

भाजपा नेता ने पिता को मुर्गा बनाकर वीडियो किया वायरल, बेटी ने देखते ही जहर खाया- देखें लाइव वीडियो

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पर लूट का आरोप, डकैती में फंसाने दी धमकी

दरअसल, गुरुवार को शफीक हीरा के साथी साहब को हीरा ट्रांसपोर्ट ले गए। वहां उससे मारपीट की। मुर्गा बनाया और बेइज्जत किया। बाद में वीडियो वायरल कर दिया। शुक्रवार को वीडियो देखने के बाद साहब की बेटी शगुफ्ता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने साहब को हनुमानताल थाने बुलाया। कम्प्यूटर पर बयान दर्ज किए गए। साहब ने शफीक समेत जावेद, गुलामनवी, इशाक और शिवम पर मारपीट करने और दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया। साहब ने पुलिस से अपने बयानों की कॉपी मांगी। लेकिन, पुलिस ने यह कहकर कॉपी देने से इनकार कर दिया कि मामला जांच में है।

पहले भी रहा विवादों में-
शफीक हीरा पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ समय पहले उसके हनुमानताल थाने में घुसकर तत्कालीन थाना प्रभारी संजय शर्मा से अपशब्द कहने का मामला भी सामने आया था। शफीक की ओर से घोषित कार्याकारिणी पर भी सवाल खड़े हुए। आरोप लगाया गया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पदाधिकारी बना दिया।

भाजपा नगराध्यक्ष ने किया तलब-
मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने मोर्चा के अध्यक्ष शफीक हीरा को तलब किया। शफीक ने ठाकुर के सामने अपना पक्ष रखा। हालांकि, इस मामले में आगे क्या हुआ, यह कहने से सभी बच रहे हैं।