25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर भाजपा के केंट विधायक की पत्नी सहित 72 कोरोना संक्रमित मिले, संपर्क में आए सैकड़ों कार्यकर्ता

जबलपुर भाजपा के केंट विधायक की पत्नी सहित 72 कोरोना संक्रमित मिले  

2 min read
Google source verification
bjp_mla.png

BJP mla ashok rohani wife corona positive

जबलपुर। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में केंट विधायक की पत्नी सहित 72 व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमितों में कारोबारी, सेना के जवान सहित अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर बुधवार को डिस्चार्ज किए गए हैं। 72 नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित बढकऱ 1619 हो गए हैं। 33 कोरोना संक्रमितों की अभी तक मृत्यु हुई है। 1097 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस 489 हैं। पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी केन्ट विधायक अशोक रोहाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। इधर, केन्ट विधायक के परिवार तक कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं में हलचल है।

जिले में संक्रमित बढकऱ 1619 हुए
संक्रमितों में कारोबारी से लेकर सेना के जवान तक शामिल

प्रदेश और राजधानी में
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 25 जुलाई को 26926 कोरोना संक्रमित थे, जो 1 अगस्त को 32614 हो गए। इस अवधी में 5688 नए संक्रमित सामने आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पूर्व 17 जुलाई को 21082 लोग संक्रमित थे, जो 24 जुलाई को बढकऱ 26210 हो गए। इस दौरान 5128 संक्रमित मिले थे। भोपाल में 25 जुलाई को 5106 मरीज थे, जो 1 अगस्त को 6469 हो गए। इस बीच 160 संक्रमित बढ़ें। इससे पहले 17 जुलाई को 3976 लोग संक्रमित थे जो 24 जुलाई को बढकऱ 4977 हो गए। इस अवधि में 1001 नए कोरोना केस मिले।

इसलिए चिंता बढ़ी
शहर में 17 से 24 जुलाई की तुलना में 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कोरोना तेजी से फैला। 1 से 5 अगस्त के बीच प्रतिदिन 50 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिलते रहे। इस दौरान दो बार लॉकडाउन था। वीकेंड पर 24 जुलाई की रात 8 बजे से 27 जुलाई की सुबह 5 बजे तक, फिर 31 जुलाई की रात 8 बजे से 3 अगस्त की सुबह 5 बजे तक कम्प्लीट लॉकडाउन था। संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ प्रतिबंधों को 3 से 5 अगस्त के बीच भी जारी रखा गया। गुरुवार से नाइट कफ्र्यू का समय कम होने के साथ अन्य गतिविधियां शुरू होना है, ऐसे में लगातार बढ़ते मामले चिंता का सबब बनें हुए है।