24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में भाजपा ने किया बड़ा खेला : एमआइसी से दिग्गजों का पत्ता साफ, पांच नए चेहरों को मिला मौका

जबलपुर में भाजपा ने किया बड़ा खेला : एमआइसी से दिग्गजों का पत्ता साफ, पांच नए चेहरों को मिला मौका  

2 min read
Google source verification
BJP Candidate First List Lok sabha Election 2024

BJP play big games

जबलपुर. नगर निगम में महापौर परिषद के गठन का इंतजार सोमवार को समाप्त हुआ। महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू ने पांच नए सदस्यों को अपनी परिषद में शामिल किया है। खास बात यह है कि लम्बे इंतजार के बाद गठित एमआईसी में दिग्गजों का पत्ता साफ हो गया है। खुद को प्रबल दावेदार मानने वालों को एमआइसी में जगह नहीं मिली।

लंबे समय से रस्साकसी
लोकसभा चुनाव के बाद महापौर परिषद का विस्तार होगा। इसमें चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मौका दिए जाने की आश्वासन दिया गया है। महापौर परिषद को लेकर लम्बे समय से रस्साकसी चली आ रही रस्साकसी पर सोमवार को विराम लग गया। महापौर ने रात को पांच सदस्यों की घोषणा करने के साथ ही इन्हें प्रभार भी दे दिए।

पश्चिम से एक भी सदस्य नहीं
पश्चिम विधानसभा से एमआइसी में अभी किसी भी सदस्य को मौका नहीं मिला है। इनके अलावा सबसे ज्यादा दो सदस्य उत्तर विधानसभा से चुने गए हैं। केंट व पनागर से एक एक सदस्य व पूर्व विधानसभा से पूर्व विधायक अंचल सोनकर के पुत्र राम सोनकर को एमआइसी में शामिल किया गया है।

सबकी टिकीं निगाह

एमआइसी के पांच और सदस्य कौन होंगे अब सबकी इस पर निगाह टिक गई हैं। पहली सूची में वरिष्ठ पार्षदों को जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही एमआइसी के दावेदार माने जाने वाले कई चेहरों को भी अवसर नहीं मिला। महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू ने बताया कि बचे पांच एमआइसी सदस्यों की अधिसूचना भी शीघ्र जारी होगी। इससे पहले एमआइसी गठन की अधिसूचना निगमायुक्त ने जारी की। अब ये सभी नगर विकास कार्यों महापौर अन्नू का सहयोग करेंगे।

निगम का बजट आज
महापौर अन्नू ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तैयार बजट को पारित किया जाएगा। इसके साथ ही शहर विकास को लेकर कई बड़े मुद्दों पर भी निर्णय लिए जाएंगे।