
blood banks facing lack of blood
जबलपुर. रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से जून माह को स्वेच्छिक रक्तदान माह के रूप में मनाया जाता है। लेकिन, इस माह के दौरान भी शहर के ब्लड बैंक रक्तकी कमी से जूझ रहे हैं। जबलपुर जिले के एल्गिन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को यदि छोड़ दिया जाए, तो सम्भाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल व विक्टोरिया जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए विभाग द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में ब्लड की कमी के चलते मरीजों को निजी ब्लड बैंकों में ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है।
स्वेच्छिक रक्तदान माह के अलावा 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस भी है। लेकिन, अभी जिंदगी और मौत से जूझते मरीजों रक्तका इंतजाम बामुश्किल हो रहा है। मेडिकल, विक्टोरिया, एल्गिन अस्पताल के ब्लड बैंक में कई रक्त समूह उपलब्ध नहीं हैं। गम्भीर मरीजों को भी दो-तीन दिन बाद खून मिल पा रहा है। शासकीय ब्लड बैंकों में प्रतिमाह दो हजार यूनिट रक्त की जरूरत है।
प्रतिदिन रक्त का आदान-प्रदान
मेडिकल कॉलेज 40-50 यूनिट
एल्गिन अस्पताल 20-25 यूनिट
विक्टोरिया अस्पताल 15-20 यूनिट
सोशल मीडिया बना सहारा
ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध नहीं होता है तो ब्लड डोनर ग्रुप में अपील की जाती है। जरूरतमंदों की संख्या ज्यादा और स्वैच्छिक रक्तदाता अपेक्षाकृत कम होने से कई बार मरीज मुसीबत में पड़ जाते हैं।
रक्तदान शिविर कम हुए हैं। जरूरतमंद मरीजों को स्वेच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से रक्त उपब्लध कराया जा रहा है। 14 जून को जागरूकता अभियान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. शिशिर चनपुरिया, ब्लड बैंक अफसर, मेडिकल कॉलेज
ब्लड बैंक में अभी ब्लड की स्थिति अच्छी है। स्टॉक बनाए रखने के लिए एक्सचेंज में ब्लड दिया जाता है। वहीं शिविर से भी रक्त संग्रह किया जाता है। शीघ्र ही शिविर लगाए जाएंगे।
डॉ. संजय मिश्रा, प्रभारी ब्लड बैंक, एल्गिन हॉस्पिटल
Published on:
13 Jun 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
