6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live CCTV Footage यूनिवर्सिटी के केन्टीन में पटके एक के बाद एक बम, मची दहशत

  सीटीवी में कैद हुए आरोपी, सिविल लाइंस पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 min read
Google source verification
photo_2023-02-15_19-12-25.jpg

Live CCTV Footage


जबलपुर, बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार को दिन-दहाड़े रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के केन्टीन परिसर में एक के बाद एक दो सुअरमार बम पटके। बम फटने की आवाज से केन्टीन के भीतर बैठे छात्र छात्राएं जहां दहशत में आ गए, वहीं परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई। दिन-दहाड़े हुई वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस और विवि प्रशासन के अ धिकारी केन्टीन परिसर पहुंचे। मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।


दोपहर 12.20 बजे हुई वारदात
पुलिस ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजकर 20 मिनिट पर दो नकाबपोश बाइक से केन्टीन के बाहर पहुंचे। दोनों के चेहरे पर नकाब था। बाइक में पीछे बैठे बदमाश के हाथ में झोला था। बाइक रूकते ही वह उतरा और झोले से एक के बाद एक दो सुअरमार बम निकले और दनादन केन्टीन परिसर में फेंक दिए। बम फटते ही तेज आवाज और धुआं-धुआं हो गया। इस दौरान बाइक चला रहे बदमाश ने बाइक मोड़ी और बम फेंकने वाला बदमाश उसमें सवार हुआ और दोनाें वहां से भाग निकले।


मची दहशत, बाहर भागे छात्र छात्राएं
बम फटने की आवाज से केन्टीन के भीतर और विवि परिसर में मौजूद छात्र छात्राएं दहशत में आ गए। केन्टीन में बैठे छात्र छात्राएं और केन्टीन कर्मचारी बाहर निकले, तो बाहर धुआं ही धुआं था। मामले की जानकारी तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बम के अवशेष व सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। पुलिस ने संचालक आशुतोष दुबे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
छात्रावासियों से विवाद
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि केन्टीन संचालक और छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्रों में कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था। पुलिस जांच कर छात्रावास में रहने वाले उन छात्रों से भी पूछताछ कर रही है, जिनसे विवाद हुआ था।
आसपास के खंगाले जा रहे सीसीटीवी
आरोपियाें की तलाश के लिए पुलिस द्वारा उस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिस पर मार्ग से आरोपी भागे। वहीं उनके हुलिए के आधार पर भी उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
वर्जन
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में िस्थत केन्टीन परिसर में बाइक सवार दो नकाबपोशों ने एक के बाद एक दो सुअरमार बम पटके। केन्टीन संचालक की रिपोर्ट पर आरोपियों पर विस्फोटक पदार्थ अ धिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। तलाश की जा रही है।
रमेश कौरव, थाना प्रभारी, सिविल लाइंस