
Pakistan से सट्टे का Rajasthan कनेक्शन, IPL के मैच ऐसे करते हैं प्रभावित
जबलपुर . ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले बुकी गुरुमुख अहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। चारों बुकी पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस टीम ने उनके गुर्गों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से एक लैपटाप, दो मोबाइल फोन एवं नकद 18 हजार 550 रुपए जब्त हुए। टीम ने गुरुमुख के ऑफिस को भी सील कर दिया है। पुलिस टीम फरार आरोपियों का पता लगा रही है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी शहर में क्रिकेट सट्टे का बड़ा नेटवर्क चलाते थे।
गोरखपुर थाना प्रभारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने इन्द्रा मार्केट में दबिश देकर गुप्तेश्वर निवासी अखिल चावला को दबोचा। उसके पास से 16 हजार 200 रुपए नकद और मोबाइल फोन जब्त किया। टीम को पता चला कि गोरखपुर गुरुद्वारे के पीछे रहने वाला समीर पोपटानी भी बुकी के लिए काम करता है। समीर के पास से एक मोबाइल और एक लैपटॉप मिला। पुलिस ने उसके लैपटॉप की जांच की, तो उसमें क्रिकेट सट्टे का हिसाब मिला। यह हिसाब करोड़ों का है। बुकी समीर को प्रतिमाह 12 हजार रुपए देते थे। पुलिस टीम ने गुरुमुख अहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। पता चला कि गुरुमुख आहूजा का रामपुर चौक पंजाब नेशनल बैंक के पास एसजी स्क्वेयर अपार्टमेन्ट में एक ऑफिस है। यह ऑफिस यूनिफाइल बैव ऑप्शन के नाम से संचालित होता है। ऑफिस को सील कर दिया गया है।
चोरी की बिजली से रोशन था ब्यूटी पार्लर
जबलपुर. मिलौनीगंज स्थित ब्यूटी पार्लर चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब पश्चिम संभाग ने औचक निरीक्षण किया। मिलौनीगंज क्षेत्र में शिवचरण यादव के नाम के घरेलू कनेक्शन में ब्यूटी पार्लर संचालित किया जा रहा था। इसके साथ मीटर से बिजली की चोरी की जा रही थी। आरोपी के विरुद्व प्रकरण दर्ज कर उससे व्यवसायिक मीटर की राजस्व वसूली की जाएगी। इसी तरह धुबियाना मोहल्ला में हुस्ना बानो द्वारा भी बिजली की चोरी की जा रही थीं। उधर विजय नगर संभाग के अंतर्गत समता कॉलोनी में बिजली तार के टूट जाने से कई क्षेत्रों की बिजली बंद रही। बिजली का तार सुबह लगभग 11 बजे टूट गया था। सुधार कार्य करने में तीन घंटे लग गए।
Published on:
14 Sept 2022 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
