31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक बीमार की हत्या: फार्म हाउस में इतना पीटा कि थम गई सांस

मानसिक बीमार की हत्या: फार्म हाउस में इतना पीटा कि थम गई सांस  

2 min read
Google source verification
crime news

crime news

जबलपुर. मानसिक बीमार युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने फार्म हाउस संचालक पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े घर से अपहरण कर फार्म हाउस में यातनाएं दी थीं। इससे उसकी मौत हो गई। रात में कार की डिक्की में शव भरकर शहपुरा के पुल पर ले गए और नर्मदा में फेंक दिया था। पुलिस ने सात पर अपहरण, हत्या व एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है।

थर्ड डिग्री टार्चर का फार्म हाउस : दी गई अमानवीय यातना

धरती कछार निवासी मानसिक बीमार युवक कल्लू बर्मन की हत्या 26 फरवरी को ही कर दी गई थी। लेकिन, पुलिस ने जांच और शव तलाशने में एक सप्ताह से अधिक समय लगा दिया था। 26 को ही फार्म हाउस संचालक सतवीर सिंह की लग्जरी कार का शीशा टूटा था। आरोप था कि कल्लू ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ा था। सबक सिखाने के लिए सतवीर के बेटे विजय ने अपने साथियों व कर्मचारियों के साथ कल्लू को उसी दिन उठा लिया था। फार्म हाउस में उसे थर्ड डिग्री टार्चर किया गया।

सुरक्षा में अंतिम संस्कार

सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने गांव में रहकर कल्लू का अंतिम संस्कार कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए विजय और आलोक को रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी वीरेंद्र सिंह की तलाश की जा रही है।

फोन पर बनाई योजना

चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मूलत: हरियाणा के भिवंडी में रहने वाला सतवीर सिंह पांच साल से चरगवां के धरती कछार गांव में रह रहा है। यहां उसकी 22 एकड़ खेती और फार्म हाउस है। घटना के दिन उसका बड़ा बेटा वीरेंद्र सिंह गोइत बाहर था। उसने ही फोन पर साजिश रचकर भाई व कर्मचारियों को कल्लू के अपहरण के बारे में कहा। हत्या के बाद उसी के निर्देश पर देर रात शव को 15 किमी दूर नर्मदा नदी में फेंका गया था, जो एक सप्ताह बाद रविवार रात बरामद किया गया। पुलिस ने वीरेंद्र को भी आरोपी बनाया है।

Story Loader