
Electricity Bill
जबलपुर. ऑनलाइन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पूरे देश में ऑनलाइन बिल भुगतान करने वालों का आंकड़ा महज 22 प्रतिशत है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि देश के औसत के मुकाबले प्रदेश में अधिक लोग ऑनलाइन माध्यमों के जरिए बिजली बिल जमा कर रहे हैं। इस पूरे मामले में जबलपुर ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लगभग दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है।
नोटबंदी के बाद बढ़ा ग्राफ
नोटबंदी के बाद प्रदेश में ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी थी। नियामक आयोग ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को पांच से लेकर 20 रुपए तक छूट भी देता है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के पहले महीने में 14.41 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा किए। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11.13 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिल जमा किए, जबकि वर्ष 2017-18 में केवल 13.64 उपभोक्ता ही ऑनलाइन बिल जमा करने वालों में शामिल हो सके। वहीं वर्ष 2018-19 में लगभग 33.2 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिल जमा किया।
नहीं लिया जा रहा अतिरिक्त चार्ज
ऑनलाइन बिल जमा करने में जहां कियोस्क सेंटर्स की ओर से अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा। विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उपभोक्ताओं को कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है, यही कारण है कि इसका ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
ऑनलाइन के लिए इन माध्यमों का उपयोग
मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग, पीओएस मशीन, भीम ऐप, पेटीएम, मोबीक्विक, स्मार्ट बिजली ऐप समेत अन्य मोबाइल एप्लीकेशन।
कुछ समय में प्रदेश समेत शहर में ऑनलाइन बिल पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं का ग्राफ बढ़ा है।
प्रकाश दुबे, चीफ इंजीनियर, जबलपुर सम्भाग
Published on:
11 Feb 2020 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
