
business man attempt to murder
जबलपुर। प्लास्टिक फैक्ट्री संचालक को गुरुवार सुबह सुहागी बुलाकर कुछ लोगों ने बेसबॉल के डंडे से मारपीट की। पीडि़त के सिर, आंख और नाक में गम्भीर चोटें आई हैं। उसे दिखना भी बंद हो गया है। विक्टोरिया हॉस्पिटल से रेफर होने के बाद परिजन उसे मेडिकल अस्पताल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विवाद का कारण रुपयों का लेनदेन बताया गया है।
news facts-
अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी की घटना
पैसे के लेनदेन के विवाद पर फैक्ट्री मालिक से हुआ विवाद
आरोपियों ने बेसबॉल के डंडे से किया वार, आंख की रोशनी गई
पुलिस ने बताया, रावण पार्क रांझी निवासी अभयराज श्रीवास्तव ने कुछ समय पहले मनेरी में 65 करोड़ की प्लास्टिक फैक्ट्री शुरू की है। कारोबार के लिए उसने सुहागी निवासी राकेश द्विवेदी से 50 लाख रुपए उधार लिए थे। अभयराज ने 31 लाख रुपए लौटा दिए हैं। 19 लाख रुपए लौटाना शेष है। राकेश ने गुरुवार सुबह 8.30 उसे अभयराज को सुहागी स्थित घर पर बुलाया था। अभयराज के मुताबिक पैसों के हिसाब-किताब को लेकर उनमें कहासुनी हुई। इस पर राकेश और उसके भांजे अजीत ने बेसबॉल के डंडे से अभयराज के सिर पर वार किया। कार भी छीन ली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। उसे थाने ले गए, जहां से अस्पताल ले जाया गया।
राकेश ने भी की शिकायत-
आरोपी राकेश द्विवेदी ने भी पुलिस से शिकायत की है। उसने बताया, अभयराज ने बीते दिनों बैंक से 1.10 करोड़ रुपए का कैश क्रेडिट लिमिट बनवाया था। इसके एवज में उसने 16.50 लाख रुपए कमीशन और पांच कोरे चेक लिए थे। बाद में पता चला कि उन्होंने कोरे चेक के माध्यम से उसके कैश क्रेडिट सेे 85 लाख रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी मिलने पर अभयराज ने कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा। चेक भी दिए, जो बाउंस हो गए। अभयराज अपनी कार उसके घर पर छोड़ आया था, जिसे उसने अधारताल थाने पहुंचा दिया। तभी उसे पता चला कि अभयराज ने उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है।
Published on:
08 Feb 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
