जबलपुर

दीपावली से पहले चमक उठा बाजार, 200 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार, देखें वीडियो

सराफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में रही ग्राहकों की खासी भीड़  

less than 1 minute read
Oct 28, 2021
patrika

जबलपुर। दीपावली से पहले शहर का बाजार चमक उठा। पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने जमकर खरीदी की। ऐसा कोई शोरूम नहीं था जहां ग्राहक मौजूद नहीं रहे। सबसे अच्छा कारोबार रियल इस्टेट, सराफा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रहा।

30 प्रतिशत अधिक का व्यापार
इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी सामान्य दिनों से 15 से 30 प्रतिशत अधिक का व्यापार हुआ। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार पसंद की चीजों को खरीदा। जानकारों ने बताया कि शहर में गुरुवार को कुछ प्रमुख क्षेत्रों में 210 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ।

बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
पुष्य नक्षत्र पर शहर के प्रमुख सराफा बाजार सहित उपनगरीय क्षेत्रों के बाजारों में ग्राहकों की खासी भीड़ देखने मिली। वहीं सराफा सहित ऑटोमोबाइल के शो-रूम में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा ग्राहकों की संख्या अधिक रही। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पडऩे से जहां लोग खरीददारी को शुभ मान रहे थे, वहीं कोरोना काल के बाद ग्राहकों की अच्छी भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे।

Published on:
28 Oct 2021 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर