1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रादुविवि में कुलपति बनने प्रोफेसरों को साक्षात्कार के लिए बुलावा

साक्षात्कार के लिए बुलावा नामों को किया गया शार्ट लिस्ट, अगले माह से शुरू होगी प्रक्रिया, कुछ के पास पहुंचा बुलावा, कुछ कर रहे इंतजार

2 min read
Google source verification
rdvv_intervie.jpg

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नए कुलपति को लेकर राजभवन ने कवायद तेज कर दी है। नियुक्ति को लेकर मांगे गए आवेदन के बाद अब उपयुक्त उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलावा भेजा जा रहा है। नवंबर के पहले पखवाड़े में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। रादुविवि की दौड़ में विश्वविद़यालय से जुड़े कुछ प्राध्यापक भी शामिल हैं जिन्हें राजभवन से साक्षात्कार के लिए बुलावा भेजा गया है तो कुछ बुलावा आने का इंतजार कर रहे हैं। जिन्हे व्यक्तिगत मेल के माध्यम से बुलाया गया है वे अपने एकेडमिक कॅरियर और उपलबिध्यों को लेकर खाका तैयार करने में जुट गए हैं। जहां एक और राजभवन द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तो वहीं दूसरी और चुनावी आचार संहिता भी लागू होने के कारण असमंजस की िस्थति निर्मित हो गई है। ऐसे में चुनाव बाद ही इसपर निर्णय होने की संभावना बताई जा रही है।
एक दर्जन लोगो को भेजे मेल
जानकारों के अनुसार राजभवन को करीब आधा सैकड़ा प्रोफेसरों द्वारा आवेदन भेजे गए थे। रानी दुर्गावती विश्वविदयालय से ही करीब आधा दर्जन नाम शामिल थे। राजभवन इनमें से 12 नामों को फाइनल किया गया है जिन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू की बारी-बारी से की जाएगी। साक्षात्कार के लिए सर्च कमेटी का पहले ही गठन किया जा चुका है। इस तरह के कायस लगाए जा रहे हैं चुनाव के बाद ही कुलपति पर निर्णय होगा।
तीन से पांच नामों पर सहमति
सर्च कमेटी साक्षात्कार लेनेे के बाद तीन से लेकर पांच नामों पर अपनी सहमति प्रदान करेगी। क्याेंकि बीयू में चयन प्रक्रिया के दौरान पांच नामो का अनुमोदन किया गया था। कमेटी चयनित नामों को सील बंद लिफाफे में राजभवन को प्रेषित करेगी। जिसमें से किसी एक नाम पर राज्यपाल अपनी अनुशंसा करेंगे। आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए बरकतउल्ला विवि के कुलपति, असम विवि के कुलपति, उज्जैन के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के साथ ही यूजीसी से नॉमीनेट सदस्य को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि रादुविवि कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र का कार्यकाल आगामी 30 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है।