22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में इस कलेक्टर ने लिया वरिष्ठजनों की सेहत दुरुस्त रखने का बड़ा फैसला

-50 हजार से ऊपर वरिष्ठजनों का डाटा तैयार-इन सभी की सेहत पर स्वास्थ्य विभाग रखेगा निगाह

2 min read
Google source verification
कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा

कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा

जबलपुर. स्थानीय प्रशासन ने इस कोरोना काल में वरिष्ठजनों की सुरक्षा के लिए अभिनव अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत अब तक 50 हजार से ज्यादा ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है। प्रशासन ऐसे सभी चिह्नित लोगों की सेहत का विशेष खयाल रखेगी। यह अभियान शुरू हो चुका है। इन सभी वरिष्ठजनों की सेहत पर कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर ने नज़र रखना शुरू भी कर दिया है।

दरअसल जिस तरह से बार-बार यह चेताया जा रहा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण फिर से तेज हो सकता है। ऐसे में जबलपुर प्रशासन से कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील वरिष्ठजनों (50 वर्ष से ऊपर के लोग) की सेहत पर खास ध्यान देना शुरू किया है ताकि विपरीत परिस्थियों में भी इन सभी लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। प्रशासन ने इस अभियान का नाम दिया है, "कोविड-19 वयोवृद्ध सुरक्षा अभियान"।

प्रशासन ने इस अभियान की तैयारी आठ अक्टूबर से ही कर दी थी। इसके तहत स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम घर-घर जा कर उम्रदराज लोगों की सेहत की जांच कर बीमारियों का पता लगा रही है। निजी अस्पतालों से भी मरीजों का डेटा हासिल किया जा रहा है।

दरअसल प्रशासन 50 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे नागरिक जो डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय रोग, कैंसर, किडनी के रोग समेत अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उनकी सेहत पर विशेष तौर पर नज़र रखने की कोशिश में जुटी है ताकि ऐसे लोगों कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। प्रशासन ने मार्च 2020 से अब तक के अनुभवों के आधार पर यह तैयारी शुरू की है। कोरोना काल में पिछले दिनों इन बीमारियों से पीड़ित ज्यादातर मरीजों को जान गंवानी पड़ी। ऐसे में प्रशासन ने ऐसे लोगों की सेहत पर खास नजर रखने के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है, जो सूचीबद्ध लोगों से फोन पर चर्चा कर उनकी शारीरिक स्थिति का पता लगाएंगे और कोविड के संभावित लक्षण मिलने पर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

"कलेक्टर के निर्देश पर वृद्धजन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान समूचे जिले में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, ताकि कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिये उनकी सेहत पर नज़र रखी जा सके। ऐसे लोगों में किसी भी तरह का संक्रमण सामने आने पर अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जाएगा।-डॉ रत्नेश क़ुरारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी