24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता के बेटे ने लिया एकतरफा तलाक, कनाडा की बहू ने दी चुनौती, रिकॉर्ड तलब

कांग्रेस नेता के बेटे ने लिया एकतरफा तलाक, कनाडा की बहू ने दी चुनौती, रिकॉर्ड तलब  

2 min read
Google source verification
canadian wife

canadian wife

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पौत्र व अजय सिंह के पुत्र अभिनेता अरुणोदय सिंह की कनाडियन पत्नी ली एल्टन की याचिका पर भोपाल फेमिली कोर्ट का रिकॉर्ड तलब कर लिया है। ली एल्टन ने एकतरफा तलाक के फैसले को चुनौती दी है। प्रशासनिक न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस बीके श्रीवास्तव की युगलपीठ ने अरुणोदय सिंह को पूर्व में जारी नोटिस का जवाब पेश करने भी निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

अरुणोदय सिंह की कनाडियन पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट ने किया रिकॉर्ड तलब
एक तरफा तलाक के फैसले को दी गई है चुनौती

अपीलकर्ता ली एल्टन की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने दलील दी कि उनकी पक्षकार को केस से सम्बन्धित कोई जानकारी ही नहीं मिली थी कि उनके पति अरुणोदय ने उनके खिलाफ तलाक की एकतरफा डिक्री हासिल कर ली। याचिकाकर्ता ने भोपाल फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त करने की मांग है। तर्क दिया गया कि न्यूफाउंडलैंड, कनाडा निवासी डगलस एल्टन की पुत्री ली एनी एल्टन का विवाह विशेष विवाह अधिनियम के तहत भोपाल में पंजीकृत हुआ था। विवाह के बाद वे मुंबई के खार स्थित फ्लैट में रहने लगे। अरुणोदय ने अचानक आना-जाना बंद कर दिया। 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में अपीलकर्ता ली एल्टन के खिलाफ तलाक का केस दायर किया। इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं मिली। ली ने भी अपने पति के खिलाफ भरणपोषण व वैवाहिक सम्बन्धों की पुनस्र्थापना के केस मुंबई में दायर कर दिए। ली को जब तलाक के केस की जानकारी लगी तो उसने इस केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इसके बावजूद भी 18 दिसम्बर 2016 को अपीलकर्ता ली एल्टन की गैरमौजूदगी व उसे जानकारी दिए बिना कुटुंब न्यायालय ने तलाक की एकतरफा डिक्री सिर्फ छह माह के भीतर पारित कर दी।

अरुणोदय ली एल्टन से पहचान होने के बाद कुछ वर्षों तक कनाडा मूल के गोवा के सबसे बड़े कैफे कारोबारी कनाडाई मूल के डगलस एल्टन की बेटी ली एल्टन के साथ लिव इन रिलेशन में रहे। इसके बाद दोनों ने नवम्बर 2016 में विवाह कर लिया। दिसंबर 2016 में इसका पंजीयन हुआ था।