22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेला-मनेरी रोड पर गैस से भरा कैप्सूल पलटा, रिसाव से हडक़म्प

बड़ा हादसा टला, मनेरी से बुलाया गई रेस्क्यू टीम ने किया बंद

2 min read
Google source verification
maneri1.jpg

Capsule filled with gas on Barela-Maneri road, leak

जबलपुर। शारदा बरेला मंदिर के आगे मनेरी रोड पर शनिवार को एचपी गैस की कैप्सूल वाहन एनएल 01 क्यू 7556 पलट गया। गुना एचपीसएल प्लांट से मनेरी जा रहा था। हादसे के बाद कैप्सूल से गैस का रिसाव होने लगा। इसकी सूचना मिलते ही हडक़म्प मच गया। डायल-100 पर सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी संजीव उईके सहित रात्रि गश्त करने वाले कई थानों की पुलिस मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गई।
बरेला पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार देर रात पौने तीन बजे के लगभग हुआ था। कैप्सूल में ब्लास्ट होने का असर कई किमी तक होता। पुलिस ने सबसे पहले दोनों तरफ की दो-दो किमी पहले आवागमन बंद कराया। मनेरी रोड पर पुरवा जमुनिया तिराहे के पास ये हादसा होने की वजह से वहां रहने वालों को दूर भेजा गया। मौके पर मनेरी और शहपुरा स्थित गैस प्लांटो को खबर देकर वहां से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की फॉग वाली वाहन पहुंचायी गई। लगभग घंटे भर बाद किसी तरह रिसाव को बंद किया गया। इसके बाद 17 टन गैस भरे हुए कैप्सूल को क्रेन की मदद से सीधा कराया गया। दोपहर में इसे मनेरी एचपीसीएल प्लांट भिजवाया गया। तब जाकर राहत की सांस ली गई।

IMAGE CREDIT: patrika

रात में ये अधिकारी पहुंचे-
एएसपी डॉ. संजीव उइके, बरेला टीआई सुशील चौहान, रात्रि संभागीय गस्त अधिकारी, सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा, टीआई लार्डगंज मधुर पटेरिया, टीआई अधारताल शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू और डीएसपी अपूर्वा किलेदार
पहुंची थीं।
एफआईआर दर्ज-
बरेला पुलिस के अनुसार एचपीसीएल प्लांट मनेरी के मैनेजर रिषि कुमार की शिकायत पर कैप्सूल चालक अमोदा जिला गुना निवासी पप्पी सिंह यादव के खिलाफ पुलिस ने धारा 279 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।