जनसुनवाई : महिला किसान ने कलेक्टर को सुनाई परेशानी, 80 से अधिक आवेदन आए
जबलपुर. साहब मैं महिला किसान हूं। माता-पिता का देहांत हो चुका है। जैविक खेती कर गुजर-बसर कर रही हूं। दो साल पहले खेतों के पास से निकलने वाली नहर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। जब भी नहर से पानी छोड़ा जाता, वह आगे नहीं जाकर खेतों में भर जाता है। मेरी फसल को नुकसान हो रना है। यह शिकायत पनागर तहसील के ग्राम खजरी निवासी अर्चना सोनी ने मंगलवार को जनसुनवाई में की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में कई दफा शिकायत कर चुकी हूं लेकिन कोई हल नहीं निकला। ग्राम बरगी निवासी राजाराम रजक, गोविंद प्रजापति, गनेश रजक, दिलीप सिंह, रश्मि बाई तिवारी सहित 61 लोगों ने शिकायत में कहा कि उन्हें पीएम आवास योजना से अपात्र घोषित कर दिया गया है। उनका आरोप था कि ग्राम पंचायत के सहायक सचिव और पूर्व सचिव ने उन्हें अपात्र घोषित कराया है। सिहोरा के ग्राम पौडीकला निवासी सरोज ढीमर ने शिकायत में कहा कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की गांधीग्राम बुढ़ागर शाखा में खाता है। मेरे पति का देहांत 4 अप्रेल 2021 को हो गया था। मृत्यु के बाद बीमा राशि नहीं मिली।
5 फीट के आवाजाही मार्ग में बना ली बालकनी
बंधैया मोहल्ला में मंगल चण्डी माता मंदिर के पास 5 फीट चौड़े मुख्य आवाजाही मार्ग पर अवैध तरीके से बालकनी का निर्माण कर लिया गया। कंजरवेंसी भी ब्लाॅक कर दी गई है। इसके कारण निस्तार के पानी की निकासी मुश्किल हो रही है। कई महीने से नगर निगम के चक्कर काट रहा हूं। ये बात आवेदक गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने नगर निगम की जनसुनवाई में कही। आवेदक ने आवाजाही मार्ग व कंजरवेंसी को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।