24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर दौड़ रहे 15 साल पुराने कंडम वाहन, दो साल से शहर में नहीं खुला स्क्रैप सेंटर

सड़कों पर दौड़ रहे 15 साल पुराने कंडम वाहन, दो साल से शहर में नहीं खुला स्क्रैप सेंटर  

less than 1 minute read
Google source verification
Video : वर्षों से थानों के बाहर खड़ी जब्त गाडिय़ां, सड़क बनी भंगार, देखें वीडियो

Video : वर्षों से थानों के बाहर खड़ी जब्त गाडिय़ां, सड़क बनी भंगार, देखें वीडियो

जबलपुर. केन्द्र सरकार की स्क्रेप पॉलिसी के तहत 15 साल पुराने वाहनों के डिस्मेंटल करने के लिए शहर में स्क्रेप सेन्टर खोला जाना था। दो साल बाद भी शहर में एक भी स्क्रेप सेन्टर नहीं खोला जा सका। इस कारण पुराने और कंडम वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने भी किया था दावा

मध्यप्रदेश सरकार ने इस साल एक मार्च को विधानसभा में बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि एक अप्रेल 2023 से पुराने और कंडम वाहन सड़क से बाहर करने शुरू कर दिए जाएंगे।

शहर में 40 हजार से अधिक वाहन

शहर में 40 हजार से अधिक वाहन ऐसे हैं, जो 15 साल पुराने हैं। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा उन वाहनों की सूची भी तैयार कर ली गई है। स्क्रेप सेन्टर न होने की वजह से आगे कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वाहन स्क्रैप कराने पर यह फायदा

यदि कोई वाहन मालिक वाहन को स्क्रेप सेन्टर में कटवाता है, तो उसे वाहन के वजन के हिसाब से पैसा मिलेगा। यहां से उसे एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के आधार पर नए वाहन की एक्स शोरूम कीमत में उसे पांच प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वाहन का रोड टैक्स भी 25 प्रतिशत तक कम होगा। इस सर्टिफिकेट के आधार पर नए वाहन का रजिस्ट्रेशन भी फ्री होगा।

इनका कहना

शहर में स्क्रेप सेन्टर खोले जाने हैं। दो ने निविदा भरी है। यह पूरी प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। जल्द ही स्क्रेप सेन्टर खोले जाएंगे।

जितेन्द्र रघुवंशी, आरटीओ