24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे कम ब्याज पर ये कंपनी देती है लोन, प्रोसेसिंग फीस पर लगते हैं इतने रुपए

सबसे कम ब्याज पर ये कंपनी देती है लोन, प्रोसेसिंग फीस पर लगते हैं इतने रुपए  

less than 1 minute read
Google source verification
loan_l.jpg

sabse sasta loan kaun dega

जबलपुर। अखबारों व न्यूज चैनलों के माध्यम से हर दिन खबरें दी जाती हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचकर रहें, लोग आपको अलग अलग लालच देते हैं, इतने के बावजूद लोग खुद ही फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला एक लोन का है।

लोन के नाम पर 36 हजार की चपत

एमब्रायडरी ऑपरेटर को पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना भारी पड़ गया। जालसाजों ने प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य प्रक्रिया के नाम पर उसे 36 हजार 650 रुपए की चपत लगा दी। कोतवाली पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। चेरीताल निवासी महेंद्र शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एमब्रायडरी ऑपरेटर है। उसने 21 नवम्बर 2019 को पर्सनल लोन के लिए अहमदाबाद स्थित फाइनेंस कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन किया था। 22 नवम्बर को उसे मोबाइल से कॉल आया। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 23 नवंबर को 1450 रुपए और 24 नवंबर को जीएसटी शुल्क के चार हजार रुपए जमा कराए। 26 नवम्बर को उसने गारंटी फीस के तौर पर 14 हजार 500 रुपए जमा कराए। इसके बाद वेरीफिकेशन फीस के 16 हजार 700 रुपए जमा कराए। जालसाज ने उसे आरटीजीएस नम्बर भी दिया, लेकिन उसे अब तक लोन नहीं मिला।

दुकान का ताला तोडकऱ तीन बैग चोरी
रांझी थानांतर्गत कपड़े की दुकान का ताला तोडकऱ चोरों ने कटपीस कपड़ों से भरे तीन बैग पार कर दिया। गुरुवार को पीडि़त ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार बेलबाग टोरिया निवासी आलोक सेन ने बताया कि उसकी रांझी में दुकान है। बुधवार को वह कटपीस का सामान बैग में भरकर ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह वह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा था।