30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां नर्मदा की गोद में बिखरी छठ की छटा, आप भी देखें

अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देकर की गई छठ मैया की पूजी, गीतों से गूंजे नदी घाट

3 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Nov 06, 2016

chhath puja

chhath puja

जबलपुर/ कटनी। भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। बच्चों और पति के दीर्घायु सहित सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत कर रही उत्तर भारतीय महिलाएं आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। पिछले तीन दिनों से चला आ रहा महिलाओं का उपवास आज निर्जला रखा गया। भगवान भुवन भास्कर के अस्त होते समय मां नर्मदा नदी घाटों पर पड़ रही लालिमा युक्त किरणें और दीपों व लाइटों से जगमगाएं घाट के बीच छठ मैया की पूजा का उल्लास देखते ही बना। मां की गोद में उल्लास का यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इन घाटों में उमड़ी भीड़
छठ पर्व के अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, ग्वारीघाट, लमेहटाघाट सहित आधारताल, हनुमानताल, गोसलपुर तालाब में पूजा का क्रम जारी है। वहीं शनिवार को खरना की रस्म अदा की गई और छठ पर्व के खास पकी पकवान तैयार किए गए। पूरी रात महिलाओं ने छठी मैय्या की उपासना की और उनसे अपने पुत्र की सलामती की दुआएं मांगीं।


नदी घाट में पर गूंजे गीत
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गीत गूंज रहे हैं। केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेडराय, आदित लिहो मोर अरगिया, दरस देखाव ए दीनानाथ, उगी है सुरुजदेव, हे छठी मइया तोहर महिमा अपार, कांच ही बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाय, छठ पर्व के सबसे प्रसिद्ध गीतों में से एक है। जल्दी-जल्दी ऊग हे सूरुज देर्व, कइलीं बरतिया तोहार हे छठ मईया, कवने दिन उगी छई हे दीनानाथ जैसे पारंपरिक गीत घरों और बाजारों में बजते ही छठ पूजा का माहौल है। इन गीतों में आराध्य देव सूर्य की महिमा का गुणगान है।


उत्साह और उमंग का नजारा
छठ पर्व को लेकर जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। व्रती महिलाओं का 36 घंटे का उपवास आरंभ है। इस रस्म के बाद अब महिलाएं सीधे सोमवार को उगते सूरज को अघ्र्य देने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करेंगी। पूजा की टोकरी, संूपा आदि सजाकर पूजा की जा रही है। अस्ताचल और सूर्योदय के दौरान अर्घ्य देने के साथ महिलाएं पुत्र-पति और परिवार की खुशहाली की कामना छठी माता से करेंगी।

chhath puja

कटनी में उल्लास दिखा नजारा
छठ पर्व का नजारा बारडोली की धरा कटनी में कुछ अलग अंदाज में देखने को मिला। छपरवाह घाट में जहां मेले सा माहौल रहा रहा तो वहीं बाबाघाट, कटायेघाट, जलनगार घाट में उल्लासपूर्ण नजारा रहा। रोशनी से नदी घाट जगमगाए हुए हैं। खुशनुमा माहौल में छठ मैया की पूजा की जा रही है। पत्नी के साथ सिर में पति पूजन की सामग्री लेकर नदी घाट पहुंचे और पूजन में शामिल हुए।

chhath puja

सेल्फी के रंग में रंगे लोग
एक ओर जहां पूजन का दौर चल रहा था तो वहीं सेल्फी और ग्रूफी का क्रम जारी रहा। पूजन के साथ महिलाएं, पुरुष, युवक व युवतियां हर एक नजारे को अपने कैमरे में कैद करते हुए अपनों के साथ सेल्फी ली।
Story Loader