21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर बच्चों ने रंगोली से दिया गजब का संदेश, खूब देखा जा रहा ये वीडियो

दिवाली पर बच्चों ने रंगोली से दिया गजब का संदेश, खूब देखा जा रहा ये वीडियो

2 min read
Google source verification
Rangoli on Diwali

Rangoli on Diwali

जबलपुर। दिवाली बच्चों का सबसे फेवरेट फेस्टिवल माना जाता है। न केवल पटाखे जलाने के लिए बल्कि स्कूलों में अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने का अवसर भी उन्हें मिलता है। ऐसा ही अवसर पत्रिका ने ब्रह्मर्षि बावरा नर्मदा विद्यापीठ के बच्चों को दिया तो उन्होंने अपनी कल्पनाओं के रंगों से न केवल दिवाली की खुशियां जाहिर कीं, बल्कि सोशल मैसेज भी दिए। रंगोली डाल रही एक छात्रा ने सेव अर्थ, ग्रीन अर्थ की रंगोली बनाई। वहीं काड्र्स बना रहे एक छोटे बच्चे ने एक दिवाली खुशियों वाली का मैसेज देकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। वहीं दीया डिजाइन कर रहे बच्चों ने प्रकृति में पाए जाने वाले पशु पक्षियों व अन्य जीवों की महत्ता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति संस्कृत गीत की प्रस्तुति से हुआ।

ब्रह्मर्षि बावरा नर्मदा विद्यापीठ में दिवाली सेलिब्रेशन, बच्चों ने बनाए काड्र्स, दीया और सजाई रंगोली
रंगोली से दिया ग्रीन एंड क्लीन अर्थ का मैसेज, कार्ड्स और दीया डेकोरेशन में जीते प्राइज

विनर को मिले प्राइज
पत्रिका द्वारा शनिवार को वृंदा फाउंडेशन के सहयोग से ग्वारीघाट स्थित स्कूल में बच्चों का दीया डिजाइनिंग, कार्ड्स मेकिंग और रंगोली कॉम्पिटीशियन आयोजित किया गया। कक्षा 1 से 12 वीं तक के करीब 250 बच्चों ने इसमें भाग लेकर अपनी कल्पनाओं को अपने आर्ट में प्रदर्शित किया।

दिखाया उत्साह
बच्चों ने कॉम्पिटीशियन में गजब का उत्साह दिखाया। प्राचार्य साध्वी मैत्रेयी दीदी ने बच्चों के अलग अलग ग्रुप बनाकर टीचर्स को जिम्मेदारी दी। जिसके बाद हर बच्चा अपने को बेस्ट साबित करने में मन लगाकर जुटा रहा। तैयार किए गए काड्र्स, दीयों की एग्जीबिशन भी लगाई गई, जिसे स्कूल के बाकी बच्चों व टीचर्स ने भी देखा। प्रतियोगिता का जजमेंट निकिता ग्रोवर ने किया। वृंदा फाउंडेशन की प्रेसीडेंट शिवानी पांडे ने बताया बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर बच्चा मन लगाकर अपने काम को पूरा करने में जुटा रहा। ये धैर्य और संयम का संगम था जो यहां देखने मिला।

इन्होंने जीते प्राइज
दीया डेकोरेशन क्लास 1,2,3 में फस्र्ट प्राइज प्रज्ञा, सेकेंड घनश्याम, थर्ड आस्था मिश्रा ने जीता। क्लास 4 से 8 तक के बच्चों में ओम फस्र्ट, पूजा सेकेंड और पारुल ने थर्ड प्राइज जीता।
रंगोली मेकिंग में फस्र्ट प्राइज निहारिका, सेकेंड दिशा और थर्ड प्राइज उर्मिला ने जीता।
कार्ड मेकिंग में तनु फस्र्ट, देवेन्द्र सेकेंड,विकास थर्ड प्राइज जीतने में सफल रहे। सभी विनर्स को साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, वृंदा फाउंडेशन की प्रेसीडेंट शिवानी पांडे, पत्रिका ब्रांच मैनेजर अजय शर्मा, स्थानीय संपादक राजेन्द्र गहरवार, सिटी चीफ मनीष गर्ग, डॉ. कल्पना मिश्रा, रीना दुबे ने ट्रॉफी देकर हौंसला बढ़ाया। विनर्स के अलावा सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इस मौके पर विजय सोलंकी, नवल चौहान, रोशनी झारिया, पूनम सुमन, वंदना चौधरी, संगीता कुशवाहा, रेवती राव, अलका मिश्रा, हीरा सिंह समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।