scriptदेखें 10th -12th बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबिल, जानें क्यों कम हुए इस बार स्टेूडेंट | Class 10th 12th Exam Time Table 2018 Board Exam Date Sheet | Patrika News
जबलपुर

देखें 10th -12th बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबिल, जानें क्यों कम हुए इस बार स्टेूडेंट

पिछले साल की तुलना में इस साल एग्जॉम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या घटी है।

जबलपुरJan 11, 2018 / 03:20 pm

Lalit kostha

पिछले साल की तुलना में इस साल एग्जॉम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या घटी है।

पिछले साल की तुलना में इस साल एग्जॉम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या घटी है।

कटनी। क्लॉस १०वीं व १२वीं के एग्जॉम के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने तीन नए सेंटर बनाए हैं। अब एग्जॉम सेंटर की संख्या 94 से बढ़कर 97 हो गई। इन सेंटरों पर क्लॉस 10वीं व 12वीं के 30.704 स्टूडेंट्स एग्जॉम देंगे। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल एग्जॉम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या घटी है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने क्लॉस 10वीं व 12वीं के एग्जॉम की तिथि तो पहले ही घोषित कर चुका है।1 व 5मार्च से शुरू होने वाली एग्जॉम को लेकर सेंटर भी बना दिए गए है। पिछले साल क्लॉस 10वीं व 12वीं के एग्जाम के लिए 94 सेंटर बनाए गए थे। इस साल मंडल ने 3 नए केंद्र बनाए हैं। इसमें शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पहाड़ी निवार, शासकीय हाईस्कूल सुरमा व शासकीय हाई स्कूल खिरवा शामिल है।
जिले में होने वाले क्लॉस १०वीं १२वीं के एग्जॉम में इस साल ३०,७०४ स्टूडेंट्स शामिल होंगे। पिछले क्लॉस १०वीं व १२वीं में ३१, ८३१ स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड एग्जॉम में १ हजार १२७ स्टूडेंट्स कम हुए है। हालांकि शिक्षा विभाग के अफसर इनके कमीं का कोई कारण बताने को तैयार नहीं है। क्लॉस १०वीं व १२वीं का एग्जॉम सुबह ९ बजे से शुरू होगा और दोपहर १२ बजे तक चलेगा।
10वीं का टाइम टेबिल
दिनांक विषय
5 मार्च 2018 तृतीय (भाषा सामान्य)
9 मार्च 2018 गणित
13 मार्च 2018सामाजिक विज्ञान
16 मार्च 2018 विज्ञान
21 मार्च 2018 द्वितीय व तृतीय सामान्य भाषा अंग्रेजी
24 मार्च 2018 द्वितीय व तृतीय सामान्य भाषा हिंदी।
27 मार्च 2018 विशिष्ट भाषा: हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू।
31 मार्च 2018 नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क।

12 वीं का टाइम टेबिल
1 मार्च 2018 विशिष्ट हिंदी व्होकेशनल छात्रों के लिए।
7 मार्च 2018 विशिष्ट भाषा संस्कृत।
8 मार्च 2018 विशिष्ट भाषा अंग्रेजी।
10 मार्च 2018 द्वितीय सामान्य भाषा व्होकेशनल छात्रों।
12 मार्च 2018 अर्थशास्त्र।
13 मार्च 2018 भारतीय संगीत।
14 मार्च 2018 इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एडं मेथेमेटिक्स यूजफुल फार, एग्रीकल्चर, ड्राइंग एडं पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान।
15 मार्च २2018 ड्राइंग एडं डिजाइनिंग।
17 मार्च 2018 बॉयोलाजी
20 मार्च 2018 हायर मेथमेटिक्स।
22 मार्च 2018 राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री मिल्कटे्रड पोल्ट्रीफार्मिंग एडं फिसरीज, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स।
23 मार्च 2018 बायोटेक्नालॉजी
26 मार्च 2018 भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन एडं हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान और स्वास्थ्य, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल।
27 मार्च 2018 नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क।
28 मार्च 2018 बुक कीपिंग एंड एकाउंटेसी।
31 मार्च 2018 समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस,
2 अप्रैल 2018 इंफॉरमेटिक प्रोक्टिसेस।
3 अप्रैल 2018 विशिष्ट-भाषा उर्दू।

Home / Jabalpur / देखें 10th -12th बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबिल, जानें क्यों कम हुए इस बार स्टेूडेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो